/newsnation/media/media_files/2025/12/21/maharashtra-local-body-election-results-2025-12-21-07-44-32.jpg)
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज Photograph: (Social Media)
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार (20 दिसंबर) को हुए मतदान के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस चुनाव को महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले बीएमसी चुनावों के चलते महायुति के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था. इसके साथ ही विभिन्न नगर परिषदों और नगर पंचायतों में 143 सदस्य पदों के लिए भी कल वोट डाले गए थे. वहीं वोटों की गिनती आज होगी.
अगले महीने होंगे बीएमसी चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में अध्यक्ष और नगर परिषद एवं नगर पंचायत सदस्यों के पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था. अब सभी को इन चुनावों के नतीजों का इंतजार है. क्योंकि जनवरी के मध्य में बीएमसी चुनाव होने हैं. बीएमसी चुनाव सत्ताधारी पार्टी के लिए काफी अहम माने जाते हैं. बीएमसी चुनाव के चलते स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे बीजेपी, शिवसेना और मनसे जैसी पार्टियों के लिए ये अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में कितना हुआ मतदान?
बता दें कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार शाम साढ़े पांच बजे मतदान समाप्त हुआ. इस चुनाव में राज्य के कुल 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के पदों के साथ 143 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले गए थे. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ था. दोपहर तक 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
नासिक के सिन्नर, ओझर और चांदवड में कुल 49.47 प्रतिशत मतदान हुआ. जहां धांधली की एक घटना भी सामने आई. जानकारी के मुताबिक, सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में, फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक युवक अपने भाई का रूप धारण करके मतदान करने पहुंचा. लेकिन मतदान केंद्र पर उस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना ने अलग अलग लड़ा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र की डोंडाईचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत में निर्विरोध चुनाव हुआ. जबकि जाममेर नगर अध्यक्ष के चुनाव में भी कोई मुकाबला नहीं हुआ. जिससे प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल, बीजेपीऔर एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना, अजीत पवार की एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और एक दूसरे के सामने अपने प्रत्याशी उतारे. जबकि बीजेपबी के नेतृत्व वाले महायुति और विपक्ष के महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: बीएमसी चुनाव से पहले वोट चोरी पर महाराष्ट्र में संग्राम, MVA ने निकाला ‘सत्य मार्च’
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us