Maharashtra Heavy Rain Update: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से हाल बेहाल

Maharashtra Heavy Rain Update: मराठवाड़ा क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए हैं. करीब 11,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Maharashtra Heavy Rain Update: मराठवाड़ा क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए हैं. करीब 11,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Maharashtra Heavy Rain: देश में इस साल सितंबर का मौसम सबको हैरान कर रहा है. एक ओर पश्चिम भारत में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं तो वहीं उत्तर भारत की राजधानी दिल्ली में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. मौसम का यह विपरीत रूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

Advertisment

महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात

महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही तेज बरसात ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. मराठवाड़ा क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए हैं. करीब 11,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पालघर जिले में हालात इतने खराब हैं कि स्कूल और कॉलेजों को बंद करना पड़ा है.

लातूर में नांदेड़-विदर हाईवे पर तिरु नदी का पुराना पुल बारिश के तेज बहाव में बह गया. वहीं पुणे जिले के मुलशी तहसील स्थित तमहिनी घाट में इस बार बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां मानसून सीजन में 9000 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई, जिससे यह इलाका इस साल भारत का सबसे ज्यादा वर्षा वाला क्षेत्र बन गया है. यह आंकड़ा पारंपरिक रूप से सबसे अधिक बारिश पाने वाले चेरापूंजी और मौसिनराम से भी आगे निकल गया है.

दिल्ली में छाई मई-जून जैसी गर्मी

इसके उलट दिल्ली में सितंबर में गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रविवार को राजधानी का रात का तापमान 28 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ, जो छह साल बाद हुआ है. दिन का अधिकतम तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया, जो दो साल बाद का रिकॉर्ड है. बीते एक दशक में यह तीसरी बार है जब सितंबर में इतना अधिक तापमान दर्ज हुआ है.

मौसम का उल्टा-पुल्टा पैटर्न

एक तरफ जहां पश्चिम भारत में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं उत्तर भारत में झुलसाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम के इस अजीब पैटर्न ने विशेषज्ञों के साथ-साथ आम लोगों को भी हैरान कर दिया है. कहीं बाढ़ की मार है तो कहीं गर्मी की तपिश.

यह भी पढ़ें: Weather Update: मानसून की विदाई से पहले इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में और सताएगी उमस, पंजाब से लेकर यूपी, बिहार में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

MAHARASHTRA NEWS Weather News state news MAHARASHTRA HEAVY RAIN state News in Hindi
Advertisment