Pune Bridge Collapsed: पुणे पुल हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, किया जाएगा ये काम

Pune Bridge Collapse: स्थानीय प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग उस पर चल रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Pune Bridge Collapse: स्थानीय प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग उस पर चल रहे थे.

Pune Bridge Collapsed: पुणे में रविवार दोपहर हुए एक दर्दनाक पुल हादसे ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है. इंद्रायणी नदी पर बने एक पुराने पुल के अचानक ढह जाने से कई लोग नदी में गिर गए. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन अब तक कई लोगों के डूबने की खबर सामने आ चुकी है.

लिया ये बड़ा फैसला

Advertisment

इस गंभीर हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि अब पूरे महाराष्ट्र में सभी पुराने और जर्जर हो चुके पुलों का ऑडिट कराया जाएगा. यह ऑडिट विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सके.

डिप्टी सीएम ने दिए ये निर्देश

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलेवार पुराने पुलों की लिस्ट तैयार की जाए और उनकी मजबूती की जांच की जाए. साथ ही जिन पुलों की हालत खस्ता है, उन्हें तुरंत बंद कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाए.

काफी बिगड़ चुकी थी स्थिति

घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग उस पर चल रहे थे. अचानक पुल टूट गया और कई लोग इंद्रायणी नदी में समा गए. चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा बेहद भयावह था और मदद आने तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत

सीएम ने जताया दुख

फिलहाल NDRF और SDRF की टीमें मौके पर रेस्क्यू में लगी हुई हैं. डूबे लोगों की तलाश जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख जताया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

यह भी पढ़ें: Maharashtra: अपनी गर्लफ्रेंड की जलती चिता पर कूदने लगा बॉयफ्रेंड, महाराष्ट्र से सामने आई घटना

CM Eknath Shinde Pune accident Pune news in hindi Pune News MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment