नांदेड़ जिले के मिनकी गांव में एक 17 वर्षीय युवक ने खेत में जाकर फांसी लगा ली, क्योंकि उसके पिता ने उसे पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिलाने पर जोर दिया था लेकिन पिता ने मोबाइल फोन खरीदकर देने से इनकार कर दिया था. नांदेड़ जिले के बिलोली तहसील स्थित मिनकी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां बेटे को फांसी लगाते देख पिता ने भी उसी स्थान पर फांसी लगा ली. पिता-पुत्र की आत्महत्या से पैलवार परिवार और मिनकी गांव में मातम छाया गया है.
11वीं कक्षा में पढ़ता था पैलवार
नांदेड़ जिले के बिलाली तहसील स्थित मिनकी गांव का निवासी मध्यम वर्गीय राजू लक्ष्मण पैलवार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. उनका बेटा ओमकार राजू पैलवार 11वीं कक्षा में पढ़ता था. वह पिछले कुछ दिनों से अपने पिता राजू से मोबाइल फोन खरीदकर दिलाने की गुहार लगा रहा था. वह कह रहा था कि उसे पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन की जरूरत है. हालांकि, पारिवारिक स्थिति के कारण, उनके पिता राजू पैलवार को मोबाइल फोन देना संभव नहीं था.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: लिव इन रिलेशनशिप में महिला की दर्दनाक मौत, बीते साल मार्च में हुई हत्या, फ्रिज में मिला शव
मोबाइल फोन दिलाने में असमर्थता जताई
बुधवार की रात राजू पैलवार और उसकी पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उनके बेटे ओमकार पैलवार ने भी मोबाइल फोन दिए जाने की मांग की. हालांकि, पिता ने मोबाइल फोन दिलाने में असमर्थता जताई. इसी गुस्से में ओमकार राजू पिलवार ने खेत में जाकर खुदकुशी कर ली. इस बात की खबर लगते ही उसके बाद उसके पिता राजू पैलवार ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पिता राजू पैलवार खेती कर अपना परिवार चलाते थे लेकिन खेती में फसल खराब होने से उनका नुकसान हुआ राजू पर कर्ज भी था. इस मामले में बिलौली पुलिस थाना में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पिता पुत्र की मौत से मिनकी गांव मातम फैला हुआ है. आगेकी जांच पुलिस कर रही है.