Maharashtra: मदरसे में नकली नोटों का जखीरा मिला, इमाम गिरफ्तार, 16 लाख से ज्यादा की बरामदगी

महाराष्ट्र के जावर थाने के ग्राम पैठिया में मौजूद एक मदरसा परिसर में किराए के कमरे में भारी मात्रा में फर्जी नोटों का जखीरा पकड़ा गया

महाराष्ट्र के जावर थाने के ग्राम पैठिया में मौजूद एक मदरसा परिसर में किराए के कमरे में भारी मात्रा में फर्जी नोटों का जखीरा पकड़ा गया

author-image
Mohit Saxena
New Update
Fake indian currency

Fake indian currency(Demo pic) Photograph: (Social)

महाराष्ट्र के खंडवा जिले में नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जावर थाने के ग्राम पैठिया में मौजूद एक मदरसा परिसर में किराए के कमरे में भारी मात्रा में फर्जी नोटों का जखीरा पकड़ा गया। मौके से करीब बारह लाख रुपये के नकली नोट की बरामदगी हुई है। वहीं कुल बरामदगी सोलह लाख रुपये से अधिक पहुंचने का अनुमान है 

Advertisment

महाराष्ट्र में कार्रवाई से खुली परतें

यह मामला तब सामने आया, जब मालेगांव (महाराष्ट्र) पुलिस ने पैठिया मस्जिद के इमाम जुबेर पिता अशरफ अंसारी को उसके एक साथी के साथ दस लाख रुपये के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर के हरिपुरा का निवासी है और पैठिया स्थित मदरसे के ऊपर किराए के मकान में रहता था

खंडवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मालेगांव पुलिस से सूचना मिलने पर खंडवा पुलिस ने तत्काल पैठिया में छापा मारते हुए संदिग्ध स्थान की तलाशी ली। यहां से नकली नोटों के कई बंडल जब्त किए गए। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी और बल बड़ी संख्या में मौजूद रहे 

नोटों की गिनती जारी, बड़े नेटवर्क की तलाश

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक बारह लाख रुपये के नोट गिने जा चुके हैं और शेष नोटों की गिनती जारी है। बरामदगी सोलह लाख रुपये से अधिक तक पहुंच सकती है। नकली नोट कहां छापे गए, किन राज्यों तक सप्लाई होती थी और गिरोह में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Delhi Pink Saheli Smart Card: दिल्ली सरकार का ऐलान, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी फ्री बस सेवा

fake currency gang fake currency maharashtra
Advertisment