/newsnation/media/media_files/2025/09/21/maharashtra-deputy-cm-eknath-shinde-2025-09-21-09-46-03.jpg)
एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र Photograph: (X@mieknathshinde)
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट रविवार (21 सितंबर) सुबह हैक कर लिया गया. इसके बाद हैकर्स ने डिप्टी सीएम शिंदे के अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट साझा किए. हालांकि, कुछ देर बाद ही इन पोस्ट को उनके अकाउंट से हटा दिया गया. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय ने जानकारी दी कि तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अकाउंट को रिकवर कर लिया. फिलहाल उप मुख्यमंत्री शिंदे का एक्स अकाउंट पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. साथ ही ये अब सामान्य रूप से काम कर रहा है. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हैकर्स ने किसी राजनेता के सोशल मीडिया अकाउंट को निशाना बनाया हो. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
देश में लगातार बढ़ रहा साइबर अपराध
बता दें कि हाल के दिनों में देशभर में हैकिंग और साइबर अपराध के मामलों में तेजी आई है. साइबर और हैकिंग की वजह से हर साल देशभर में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. साल 2024 में क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को हैकर उसके वॉलेट से करीब 2000 करोड़ रुपये की डिजिटल करेंसी निकाल ली गई. इसके बाद से वजीरएक्स का ऐप और वेबसाइट काम नहीं कर रहे हैं और हजारों यूजर्स की लाखों करोड़ रुपये की पूंजी फंस गई.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/21/eknath-shinde-x-handle-2025-09-21-09-54-03.jpg)
इसके अलावा बीएसएनएल डेटा ब्रेक और स्टार हेल्थ पर 7.24 TB डेटा लीक का मामला भी सामने आ चुका है. ये सभी साइबर अटैक टेलीकॉम, फाइनेंस, हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर को प्रमुख रूप से निशाना बनाकर किए गए हैं. ऐसे साइबर हमले अभी भी जारी है. इसी साल AI-पावर्ड स्कैम्स और रैनसमवेयर के और बढ़ने की चेतावनी दी है.
जानें क्या हैं साइबर अटैक बढ़ने की वजह
साइबर अटैक बढ़ने की सबसे बड़ी वजह डिजिटल ट्रांजैक्शंस यानी UPI का बढ़ना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) के दुरुपयोग के साथ-साथ जियोपॉलिटिकल टेंशन यानी पाकिस्तान-लिंक्ड ग्रुप्स जैसे मामले सामने शामिल हैं. ऐसे सरकार समय-समय पर लोगों को ऐसे साइबर हमलों और हैकिंग से बचने का अलर्ट जारी करती रहती है. यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें, डिटिजल वॉलेट की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. बावजूद इसके अगर कोई फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी चेतावनी, बगराम एयरबेस ना लौटाने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी