महाराष्ट्र के जालना शहर में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है. यहां के ‘फ्रेजर बॉयज’ मैदान में क्रिसमस के मौके पर टुर्नामेंट का आयोजन हो रहा था. तभी एक क्रिकेटर ने जोर से हुक शॉट मारते हुए छक्का मारा. इसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. अभी तक युवक के मरने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: आने वाले नए साल 2025 की खुशी मनाए या दुख! इस बड़े भविष्यवक्ता की बात सुनकर लोगों का दिल बैठा जा रहा
मरने वाले की पहचान नालासोपारा के निवासी विजय पटेल के रूप में हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि फ्रेजर बॉयस ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी. इसमें 32 वर्षीय विजय पटेल भी खेल रहा था. वह बैटिंग कर रहा था. उस दौरान एक फुलटॉस गेंद आई तो किक्रेटर विजय ने भी उसी अंदाज में अपने बल्ले से हवा में उछाला. बॉल हवा में थी कि अचानक विजय जमीन पर धाराशाही हो गया. उसे गिरते देखकर अन्य खिलाड़ी उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वह मृत पाया गया.
क्रिकेट प्रेमियों में छाया मातम
इस घटना के बाद पूरे स्टेडियम में खलबली मच गई. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने लगी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. हालांकि पहली नजर में मामला हार्ट अटैक का लगता है. हालांकि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी.