आने वाले नए साल 2025 की खुशी मनाएं या दुख! इस बड़े भविष्यवक्ता की बात सुनकर लोगों का दिल बैठा जा रहा

Baba Vanga Predictions: नए साल की खुशी के साथ बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों को डरा रही हैं. दुनिया के अंत को लेकर इस भविष्यवक्ता ने हैरान कर देने वाली बाते कहीं हैं. आइए जानते हैं उनकी बातों के कुछ अंश. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
baba vanga prediction

baba vanga prediction (social media)

Baba Vanga Predictions: नए साल 2025 के आगाज को कुछ समय ही शेष है. मगर इससे पहले ही दिल बैठा जा रहा है. लोगों के बीच एक भविष्यवक्ता की बाते दहशत बढ़ा रही हैं. आने वाले साल में बाबा वेंगा की कहीं हुईं बातों को सुनकर लोगों में डर का माहौल है. आपको बता दें कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर सच साबित होती रही हैं. उन्होंने विश्व में अहम घटनाओं की भविष्यवाणियां पहले की कर दी थीं, ऐसे में लोगों को उनकी बात में शंका बिल्कुल नहीं है. इन भविष्यवाणियों का समय अब करीब आ चुका है.

Advertisment

बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत की बात कही है. उनका दावा है कि इस विनाश की शुरुआत यूरोप से होने वाली है.  बाबा वेंगा का जन्म अक्टूबर 1911 में बुलगारिया में हुआ था. 1996 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वह आंखों से देख नहीं सकती थीं, मगर वह मन की आंखों से भविष्य में होने वाली बड़ी घटनाओं को बता सकती थीं. 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं. उनकी बात में अक्सर रहस्यमय और चिंताजनक बाते रही हैं. उन्होंने साल 5079 तक की कई सारी भविष्यवाणियां की हैं. उन्हें बुल्गारिया का ‘नास्त्रेदमस’ कहकर संबोधित किया जाता रहा है.नास्त्रेदमस फ्रांस के महान भविष्यवक्ता में से एक थे.

ये भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?

दुनिया के अंत की शुरुआत!

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा का कहना है कि यूरोप से शुरू विनाशकारी युद्ध की आंच पूरी दुनिया में फैलेगी. युद्ध यहां की जनसंख्या को प्रभावित करेगा. उन्होंने इसे विश्व के खात्मे की शुरुआत बताया है. अभी मिडिल ईस्ट युद्ध की आग में झुलस रहा है. वहीं रूस और यूक्रेन का युद्ध भी जारी है. इन घटनाओं से लगता है कि भविष्यवाणियां सच भी हो सकती हैं. ऐसे में लोगों के बीच डर का माहौल है. 

प्राकृतिक आपदाएं भी करेंगी बर्बाद 

भविष्यवाणियों में बाबा वेंगा ने विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया है. इसके तहत सोए हुए ज्वालामुखी फट पड़ेंगे. भारी बाढ़ से तबाही देखने को मिल सकती है. अमेरिका के पश्चिमी तटों पर शक्तिशाली भूकंप भी देखा जा सकता है. इससे तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है. हालां​कि कुछ सकारात्मक भविष्यवाणियां भी गई है. इसमें कहा गया है कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव होगा. इसके लिए वैक्सीन बनकर तैयार होने वाली है. रूस का दावा का है कि उसने कैंसर को लेकर वैक्सीन तैयार कर ली है. 

इंसान 2028 में उर्जा स्रोत की खोज में जुटेगा

बाबा वेंगा का कहना है ​कि इंसान 2028 में उर्जा स्रोत की खोज में जुटेगा क्योंकि धरती पर ज्यादा जनसंख्या के कारण यह स्रोत धीरे-धीरे खत्म होंगे. ऐसे में इंसान शुक्र की खोज करेगा. 2033 में ग्लेशियर के पिघलने की घटना में तेजी आएगी. दुनिया भर में समुद्र स्तर में खतरनाक वृद्धि देखने को मिलेगी. बाबा वेंगा का दावा है कि 3797 मानवता खतरे में हो जाएगी. वहीं 5079 में दुनिया का अंत हो सकता है. 

prophet baba venga newsnation Newsnationlatestnews World Baba Venga prediction Prediction
      
Advertisment