BMC Election 2026: मुस्लिम बहुल इलाकों में AIMIM ने कांग्रेस-NCP का बिगाड़ा खेल, कई जगहों पर दिखा 'ओवैसी फैक्टर'

महाराष्ट्र के बीएमसी और 29 नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने विपक्ष को कड़ी टक्कर दी, जबकि मुस्लिम बहुल इलाकों में AIMIM ने कांग्रेस और एनसीपी का खेल बिगाड़ा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 75 सीटों पर बढ़त या जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र के बीएमसी और 29 नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने विपक्ष को कड़ी टक्कर दी, जबकि मुस्लिम बहुल इलाकों में AIMIM ने कांग्रेस और एनसीपी का खेल बिगाड़ा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 75 सीटों पर बढ़त या जीत दर्ज की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
BMC ELECTION AIMIM

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी Photograph: (ani)

महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनावों के नतीजों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने कई नगर निकायों में विपक्ष को बोल्ड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बहुल इलाकों में AIMIM ने कांग्रेस और एनसीपी का गेम ही खराब कर दिया है. कुल 2,829 सीटों में AIMIM करीब 75 सीटों पर बढ़त या जीत के करीब है. 

Advertisment

बीएमसी में सीमित जीत, लेकिन असर बड़ा

मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका में AIMIM ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी के उम्मीदवार इरशाद खान ने वार्ड 135, महजबीन अतीक ने वार्ड 134 और खैरुनिसा हुसैन ने वार्ड 45 से जीत हासिल की. सीटें कम होने के बावजूद पार्टी ने कई मुस्लिम बहुल वार्डों में कांग्रेस और एनसीपी के वोट बैंक में सेंध लगाई है. मुंबई में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक मानी जाती है, जिससे यहां ओवैसी फैक्टर का असर अहम माना जा रहा है.

संभाजीनगर में AIMIM का मजबूत प्रदर्शन

औरंगाबाद, जिसे अब छत्रपति संभाजीनगर कहा जाता है, वहां AIMIM ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. कुल 115 पार्षद सीटों में पार्टी 24 सीटों पर जीत के करीब है. यहां से सांसद रह चुके इम्तियाज जलील का सियासी प्रभाव नगर निगम चुनाव में साफ नजर आया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार संभाजीनगर में AIMIM अब एक बड़ी ताकत के रूप में उभर चुकी है.

मालेगांव में किंगमेकर की भूमिका

मुस्लिम बहुल मालेगांव AIMIM का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. यहां नगर निगम की कुल 84 सीटों में से पार्टी 20 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 2 सीटों पर, शिंदे गुट की शिवसेना 18 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है, जबकि 41 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों की बढ़त है. मालेगांव में AIMIM का यह प्रदर्शन उसे किंगमेकर की स्थिति में ला खड़ा करता है.

अन्य नगर निगमों में स्थिति

नांदेड-वाघाला नगर निगम में AIMIM 14 सीटों पर आगे चल रही है और जीत के करीब है. वहीं धुले में पार्टी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन नतीजों से साफ है कि AIMIM ने महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें- BMC Election Results: बीएमसी में विजय पर गदगद फडणवीस, बोले- ये महायुति की महाजीत

BMC
Advertisment