/newsnation/media/media_files/2026/01/16/devendra-fadanvis-bmc-election-2026-01-16-18-19-21.jpg)
BMC Election Results: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के रुझानों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की जीत को 'महाजीत' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर जनता का भरोसा बताया है. फडणवीस ने दावा किया कि राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में से 25 में महायुति को स्पष्ट जीत मिली है और मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में भी गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
बीएमसी में भी महायुति का मेयर तय, फडणवीस
मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही बीएमसी की मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन रुझान यह साफ संकेत दे रहे हैं कि यहां भी महायुति का ही मेयर बनेगा. उन्होंने कहा, 'मुंबई में भी जनता ने स्थिरता और विकास के पक्ष में मतदान किया है। बीएमसी में महायुति की सरकार बनेगी और शहर के विकास को नई गति मिलेगी.'
यह मामूली जीत नहीं, जनता के विश्वास की जीत है: फडणवीस
अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा कि यह जीत सिर्फ सीटों का आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, विकास और विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा, 'यह कोई छोटी या संयोगवश मिली जीत नहीं है. यह उस भरोसे की जीत है, जो जनता ने मोदी जी के विकास मॉडल पर जताया है. महाराष्ट्र के हर नगर और हर नागरिक की सेवा करना अब हमारी जिम्मेदारी है.'
#WATCH | Maharashtra civic body polls | Maharashtra CM Devendra Fadnavis and other leaders distribute sweets as BJP-Shiv Sena Mahayuti continues its lead in BMC election and most of the other municipal corporations in the state. pic.twitter.com/zlelnyp4Oy
— ANI (@ANI) January 16, 2026
कार्यकर्ताओं को समर्पित की जीत
सीएम फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर किए गए उनके परिश्रम और संगठन की मजबूती के कारण ही यह परिणाम संभव हुआ. 'मैं इस जीत को पार्टी के हर कार्यकर्ता को समर्पित करता हूं, जिसने धूप, बारिश और हर परिस्थिति में जनता तक हमारी बात पहुंचाई.'
विकास एजेंडे को मिला जनसमर्थन
फडणवीस ने जोर देकर कहा कि महायुति ने चुनाव में वही एजेंडा रखा, जो प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने रखा है विकास, सुशासन और पारदर्शिता. उन्होंने कहा, हमने विकास की बात की, बुनियादी सुविधाओं की बात की और जनता ने उसी को समर्थन दिया. इससे साफ है कि लोगों को राजनीति से ज्यादा परिणाम चाहिए.
यह भी पढ़ें - BMC Election Results: सिंगल डिजिट में सिमटी राज ठाकरे की मनसे, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us