BMC Election Results: बीएमसी में विजय पर गदगद फडणवीस, बोले- ये महायुति की महाजीत

BMC Election Results: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के रुझानों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की जीत को 'महाजीत' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर जनता का भरोसा बताया है.

BMC Election Results: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के रुझानों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की जीत को 'महाजीत' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर जनता का भरोसा बताया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Devendra Fadanvis BMC Election

BMC Election Results: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के रुझानों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की जीत को 'महाजीत' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर जनता का भरोसा बताया है. फडणवीस ने दावा किया कि राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में से 25 में महायुति को स्पष्ट जीत मिली है और मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में भी गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 

Advertisment

बीएमसी में भी महायुति का मेयर तय, फडणवीस

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही बीएमसी की मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन रुझान यह साफ संकेत दे रहे हैं कि यहां भी महायुति का ही मेयर बनेगा. उन्होंने कहा, 'मुंबई में भी जनता ने स्थिरता और विकास के पक्ष में मतदान किया है। बीएमसी में महायुति की सरकार बनेगी और शहर के विकास को नई गति मिलेगी.'

यह मामूली जीत नहीं, जनता के विश्वास की जीत है: फडणवीस

अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा कि यह जीत सिर्फ सीटों का आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, विकास और विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा, 'यह कोई छोटी या संयोगवश मिली जीत नहीं है. यह उस भरोसे की जीत है, जो जनता ने मोदी जी के विकास मॉडल पर जताया है. महाराष्ट्र के हर नगर और हर नागरिक की सेवा करना अब हमारी जिम्मेदारी है.'

कार्यकर्ताओं को समर्पित की जीत

सीएम फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर किए गए उनके परिश्रम और संगठन की मजबूती के कारण ही यह परिणाम संभव हुआ. 'मैं इस जीत को पार्टी के हर कार्यकर्ता को समर्पित करता हूं, जिसने धूप, बारिश और हर परिस्थिति में जनता तक हमारी बात पहुंचाई.' 

विकास एजेंडे को मिला जनसमर्थन

फडणवीस ने जोर देकर कहा कि महायुति ने चुनाव में वही एजेंडा रखा, जो प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने रखा है विकास, सुशासन और पारदर्शिता. उन्होंने कहा, हमने विकास की बात की, बुनियादी सुविधाओं की बात की और जनता ने उसी को समर्थन दिया. इससे साफ है कि लोगों को राजनीति से ज्यादा परिणाम चाहिए.

यह भी पढ़ें - BMC Election Results: सिंगल डिजिट में सिमटी राज ठाकरे की मनसे, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

maharashtra
Advertisment