/newsnation/media/media_files/2026/01/16/raj-thakeray-2026-01-16-15-27-51.jpg)
BMC Election Results 2026: महाराष्ट्र में 29 नगर महापालिकाओं के चुनावी रुझानों ने राज्य की शहरी राजनीति की तस्वीर लगभग साफ कर दी है. देश की सबसे अमीर नगर पालिका मानी जाने वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) में भारतीय जनता पार्टी पहली बार स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. मुंबई ही नहीं, बल्कि नागपुर, पुणे, ठाणे और नवी मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस चुनाव में सबकी नजरें शिवसेना(यूबीटी) और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के गठबंधन पर टिकी थीं. खास तौर पर लोगों को उम्मीद थी कि इस बार राज ठाकरे का जादू चल सकता है. लेकिन ऐसा हो न सका. ठाकरे की पार्टी सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रह गई.
बीएमसी में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त
बीएमसी की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी करीब 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के साथ गठबंधन मिलकर बीएमसी में बहुमत हासिल करता दिख रहा है. यह मुंबई की राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि दशकों तक बीएमसी पर शिवसेना का वर्चस्व रहा है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) कड़ी टक्कर के बावजूद पिछड़ती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस और एनसीपी की भूमिका सीमित दिख रही है.
29 नगर महापालिकाओं में बीजेपी का दबदबा
पूरे महाराष्ट्र की 29 नगर महापालिकाओं में कुल 2,869 वार्डों के लिए हुए चुनाव के रुझान बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक...
- बीजेपी 1,064 वार्डों में आगे
- एकनाथ शिंदे की शिवसेना 282 वार्डों में बढ़त
- शिवसेना (UBT) 109 वार्डों में आगे
- अजित पवार की एनसीपी 113 सीटों पर
- शरद पवार गुट की एनसीपी 24 सीटों पर
- कांग्रेस 222 सीटों पर बढ़त बनाए हुए
इन आंकड़ों से साफ है कि शहरी निकायों में बीजेपी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है.
राज ठाकरे की MNS का लगभग सफाया
इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और उसके प्रमुख राज ठाकरे को लगा है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के बावजूद एमएनएस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
मुंबई की 227 सीटों में एमएनएस सिर्फ 5 सीटों पर बढ़त बना पाई है. पुणे, जहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी थी, वहां भी एमएनएस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
बड़े शहरों में MNS की स्थिति
- ठाणे (131 सीट): सिर्फ 1 सीट पर बढ़त
- नवी मुंबई (111 सीट): 1 सीट
- नासिक (122 सीट): 2 सीट
- कल्याण-डोंबिवली (122 सीट): 4 सीट
- अहिल्यानगर (68 सीट): 3 सीट
पुणे, नागपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पिंपरी-चिंचवड़, संभाजीनगर, कोल्हापुर, सोलापुर, जलगांव, लातूर और अमरावती समेत करीब 22 शहरों में एमएनएस शून्य पर सिमटती नजर आ रही है.
शहरी राजनीति में बदलता संतुलन
इन नतीजों से संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वहीं, मराठी अस्मिता और ‘मराठी मानुष’ की राजनीति करने वाली ठाकरे ब्रदर्स की रणनीति मतदाताओं को खासा प्रभावित नहीं कर पाई. आने वाले दिनों में इन नतीजों का असर राज्य की विधानसभा और लोकसभा राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - BMC Election Results: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवारों का भी दबदबा, ये है सूची
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us