/newsnation/media/media_files/2026/01/16/bmc-election-muslim-candidate-2026-01-16-14-53-16.jpg)
BMC Election Results: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों की मतगणना के बीच रुझानों और घोषित नतीजों ने शहरी राजनीति की नई तस्वीर सामने रख दी है. इस चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों ने विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. कई ऐसे वार्ड, जहां मुकाबला बेहद कांटे का माना जा रहा था, वहां मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर अपनी सशक्त राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई है.
मानखुर्द-गोवंडी में AIMIM की धाक
मानखुर्द-गोवंडी बेल्ट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. पार्टी ने इस क्षेत्र में सीधे मुकाबलों में जीत हासिल कर खुद को एक मजबूत शहरी ताकत के रूप में स्थापित किया है.
वार्ड संख्या 134 (मानखुर्द मंडला गांव) से महजबीन अतीक अहमद ने जीत दर्ज की, जबकि वार्ड संख्या 135 से इरशाद खान विजयी रहे. इसके अलावा वार्ड संख्या 145 से खैरुनिसा हुसैन की जीत ने AIMIM की स्थिति को और सुदृढ़ कर दिया है. इन नतीजों को मुस्लिम बहुल इलाकों में पार्टी के बढ़ते प्रभाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों की वापसी
कांग्रेस पार्टी से जुड़े मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी इस चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. कुर्ला पश्चिम से अशर्फ आज़मी की जीत ने कांग्रेस की शहरी मौजूदगी को मजबूती दी है.
वहीं वार्ड संख्या 33 में कांग्रेस विधायक असलम शेख की बहन क़मर जहां मोइन सिद्दकी की जीत को पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ये नतीजे संकेत देते हैं कि शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस का अल्पसंख्यक समर्थन अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
उद्धव ठाकरे गुट और अन्य दलों से भी जीत
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और अन्य दलों से भी मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. वार्ड संख्या 124 से शकीना शेख ने जीत दर्ज की, जबकि वार्ड संख्या 201 से इरम सिद्दीकी को मतदाताओं का समर्थन मिला.
इन परिणामों से यह साफ होता है कि कई इलाकों में मतदाताओं ने पार्टी से अधिक उम्मीदवार की स्थानीय पकड़, सामाजिक जुड़ाव और जमीनी कामकाज को प्राथमिकता दी है.
कब हुए थे महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव
महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों की 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों के लिए गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ था. इनमें अकेले मुंबई की 227 सीटें शामिल थीं. इस चुनाव में कुल 15,931 उम्मीदवार मैदान में थे और 3.48 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र थे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे के अनुसार, 29 नगर निकायों में औसतन करीब 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में 52.94 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2017 के चुनाव में दर्ज 55.53 प्रतिशत से कम रहा.
शहरी राजनीति में नए संकेत
इन नतीजों ने यह संकेत दिया है कि महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में मुस्लिम उम्मीदवारों की भूमिका और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. आने वाले समय में इन नतीजों का असर राज्य की बड़ी राजनीतिक रणनीतियों पर भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - BMC Election 2026: बीजेपी ने अब जीत के लिए AIMIM से मिलाया हाथ? जानें क्या बोले फडणवीस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us