Maharashtra: राज ठाकरे की चेतावनी से अलर्ट पर पुलिस, छुट्टियां रद्द

राज ठाकरे ने एक मई को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया था. इस रैली में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो हमारे आदमी जो कुछ भी करेंगे, इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Raj Thackeray

Raj Thackeray( Photo Credit : File Pic)

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की चेतावनी के बाद से पूरे राज्य में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है. राज्य में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा पुलिस के शीर्ष अधिकारी राज ठाकरे के बयानों की जांच कर रहे हैं कि कहीं इससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं की गई, या उनके बयानों से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बुरा असर तो नहीं पड़ रहा है. बता दें कि राज ठाकरे ने एक मई को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया था. इस रैली में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो हमारे आदमी जो कुछ भी करेंगे, इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि 4 मई को क्या होगा. 

Advertisment

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के भाषणों की जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सेठ ने कहा, पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय में विवाद, पथराव

राज ठाकरे के बयान के बाद अलर्ट पर प्रशासन

रजनीश सेठ राज ठाकरे की 3 तारीख के डेडलाइन पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस अलर्ट और रेडी मोड में है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस किसी भी तरह से विधि और व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता रखती है. रजनीश सेठ ने कहा, लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस जिम्मेदार होंगी और किसी को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. उन्होंने कहा, जो भी लॉ एंड ऑर्डर में बाधा उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सेठ ने सभी लोगों से शांति की अपील की. चूंकि सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है, इसलिए उनकी छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं, स्टेट रिजर्व पुलिस बल की 87 कंपनियों और होम गार्ड के 30 हजार जवानों को राज्य में तैनात किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • अलर्ट पर महाराष्ट्र पुलिस
  • सभी जवानों की छुट्टियां रद्द
  • राज ठाकरे की चेतावनी के बाद उठाया कदम
Raj Thackeray Loudspeaker PFI Maharashtra Police Raj Thackeray लाउड स्पीकर विवाद Loudspeaker ठाकरे
      
Advertisment