logo-image

मुंबई को कर्नाटक का हिस्सा बनाए जाने की उठी मांग, अजीत पवार ने दिया ये जवाब

लक्ष्मण सावदी की इस मांग के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र का हिस्सा है और ये बात सभी जानते हैं.

Updated on: 29 Jan 2021, 09:43 AM

बेंगलुरू:

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के मुंबई पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में घमासान मच गया है. बता दें कि लक्ष्मण सावदी ने केंद्र सरकार से मुंबई को कर्नाटक का हिस्सा बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने बुधवार को कहा था कि जब तक मुंबई कर्नाटक का हिस्सा नहीं बन जाती, तब तक के लिए इसे केंद्र शासित प्रदेश बना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने NDMC पार्षदों के फंड बढ़ाने पर लगाई रोक, बताई ये बड़ी वजह

लक्ष्मण सावदी की इस मांग के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र का हिस्सा है और ये बात सभी जानते हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार ने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र का हिस्सा है और हमेशा रहेगी. NCP ने लक्ष्मण सावदी की इस मांग पर बीजेपी का जवाब मांगा है.