Maharashtra News: कौन हैं अजित पवार की आवाज न पहचान पाने वाली लेडी आईपीएस ऑफिसर, ईमानदार अधिकारी की है छवि

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की आवाज न पहचान पाने वाली लेडी आईपीएस अधिकारी आखिर कौन हैं. आइये जानते हैं.

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की आवाज न पहचान पाने वाली लेडी आईपीएस अधिकारी आखिर कौन हैं. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know about Lady IPS Officer Anjana Krishna

Maharashtra News: (NN)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और लेडी आईपीएस ऑफिसर अंजना कृष्णा के बीच हुई बहस का वीडियो तो आपने देखा ही होगा. वीडियो महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से सामने आया है. बहस की मुख्य वजह थी कि फोन पर अजित पवार को लेडी आईपीएस ऑफिसर पहचान नहीं पाईं. बता दें, वीडियो रविवार 31 अगस्त 2025 के दोपहर की है, जो अब वायरल हो रहा है. आज हम आपको बताते हैं कि उसी आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा के बारे में…

ऑल इंडिया 355 रैंक हासिल की

Advertisment

अंजना कृष्णा का पूरा नाम अंजना कृष्णा वीएस हैं. वे वर्तमान में सोलापुर जिले की करमाला में डीएसपी के रूप में पदस्थ हैं. अंजना की गिनती ईमानदार और तेजतर्रार अधिकारियों में होती है. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2022-2023 में 355 रैंक हासिल की थी. उनका जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था. उनके पिता कपड़े के व्यापारी हैं तो मां कोर्ट में टाइपिस्ट हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- Mumbai Blast Threat: वॉट्सएप पर मिली मुंबई में बड़े आतंकी हमले की धमकी, मैसेज में 400 किलो RDX के साथ 14 पाक आतंकी घुसने का दावा

ग्रेजुएशन के बाद ही शुरू की तैयारी

अंजना ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल, पूजप्पुरा से हासिल की. इसके बाद नीरामंकरा के एनएसएस कॉलेज से उन्होंने बीएससी गणित में ग्रेजुएशन की और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और परीक्षा क्रैक करके आईपीएस चुनीं गईं. 

ये खबर भी पढ़ें- धार्मिक आधार पर घरों की बिक्री, नेरल और मीरा रोड के प्रोजेक्ट्स ने मचाया सियासी भूचाल

अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

सोलापुर के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने के लिए पहुंची थीं. स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच इस वजह से बहस हो गई थी. इसी दौरान, एनसीपी के एक कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को फोन किया और अंजलि को दे दिया. अंजलि उनकी आवाज पहचान नहीं पाई. वे उनकी बात नहीं सुन रही थी, जिसके बाद अजित पवार ने अंजली को वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल पर बात की. पवार ने अजंली को वीडियो कॉल पर ही अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया. 

ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra: पत्नी की हत्या कर किए टुकड़े- टुकड़े, स्लॉटर हाउस में फेंका कटा सिर, ये है पूरा मामला

Ajit Pawar MAHARASHTRA NEWS
Advertisment