Maharashtra News: महाराष्ट्र के कल्याण से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने नामी बैंक के रिकवरी एजेंटों पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता एक स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती है, उसने सोशल मीडिया के जरिए बैंक एजेंटों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर ये लोग किसी और की तलाश में उसके घर आते थे जो वहां नहीं रहता है. उन्हें कई बार बताया कि जिसको वह खोज रहे हैं वह यहां नहीं रहता है, बावजूद इसके वह उत्पीड़न करते रहे.
सोशल मीडिया पर सुनाई आप बीती
पीड़ित महिला ने लिंक्डिन पर लिखा, 'इंडसइंड बैंक एक खराब बैंक है. निम्नलिखित पंक्तियों में, उसने अपने बयान के पीछे का कारण भी समझाया. बैंक के रिकवरी एजेंट किसी और की तलाश में मेरे घर आए थे. उन्हें यह बताने के बावजूद कि मैं कौन हूं और वह व्यक्ति वहां नहीं रहता, उन्होंने मुझे परेशान करना जारी रखा. मैं एक महिला हूं और यह मेरी निजता का उल्लंघन है. इस तरह का उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है'. महिला ने आगे बताया कि अगर रिकवरी एजेंट उसे बार-बार परेशान करते रहे तो वह पुलिस को उनके बारे में रिपोर्ट करेगी. उसने पूछा, क्या इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है?
फिर आया बैंक का रिप्लाई
वहीं उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद, बैंक ने "असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया". बैंक ने लिखा, कि आपको जो भी असुविधा हुई उसके लिए हमें खेद है. बैंक ने महिला से संपर्क विवरण/अनुरोध संख्या डी.एम में मांगा और कहा कि बैंक उनसे खुद समाधान के साथ संपर्क करेगी. इसके लिए वह बैंक को कुछ समय दें.
यह भी पढ़ें: Mumbai: बाप रे! अब लेम्बोर्गिनी में लग गई आग, 9 करोड़ की गाड़ी हो गई स्वाहा, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
पीड़ित टीचर बेझिझक फोन बैंकिंग से संपर्क कर सकती हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक ने अन्य टिप्पणी में उनसे घटना का विवरण एक ईमेल के जरिए मांगा ताकि वे महिला से उनसे संपर्क कर सकें और उन्हें उचित समाधान दे सकें.