Mumbai: बाप रे! अब लेम्बोर्गिनी में लग गई आग, 9 करोड़ की गाड़ी हो गई स्वाहा, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

Mumbai: मुंबई से एक लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) के जलने का मामला सामने आया है. जी हां, बेशक आपको विश्वास न हो लेकिन यही सच है. यहां 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर देर रात इस गाड़ी ने आग पकड़ ली. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai fire in Lamborghini

Mumbai fire in Lamborghini Photograph: (social)

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) के जलने का मामला सामने आया है. जी हां, बेशक आपको विश्वास न हो लेकिन यही सच है. यहां 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर देर रात इस गाड़ी ने आग पकड़ ली. पूरा मामला कोस्टल रोड पर रात करीब 10:20 बजे का है. लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो लग्जरी कार से धुआं निकलता भी देखा गया.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.  रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने इसे साझा किया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

सुरक्षा संबंधी उठने लगी चिंताएं

इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी चिंताएं खड़ी होने लगी हैं. पने शानदार कार कलेक्शन के लिए जाने जाने वाले सिंघानिया ने लेम्बोर्गिनी की लग्जरी कारों के बारे में सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं. कीमत और प्रतिष्ठा के लिए, कोई भी समझौता न करने वाली क्वालिटी की उम्मीद करता है, ना कि इस तरह के संभावित खतरों की." 

कई परफॉर्मेंस गाड़ियां रखते हैं सिंघानियां

बता दें कि सिंघानिया पहले भी भारत में अन्य लग्जरी कार निर्माताओं के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल चुके हैं. उन्होंने मासेराती और पोर्शे जैसी कंपनियों के खिलाफ मुद्दा उठाया था. इसके अलावा उनके कलेक्शन की बता करें तो उनके पास कई परफॉरमेंस गाड़ियां मौजूद हैं. इस कलेक्शन में उनके पास मासेराती MC20, लोटस एलीस, पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांसम, दो मैकलारेन और कई फेरारी मॉडल शामिल हैं. उनके पास एक लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर SVJ सुपरकार भी है. 

Lamborghini Lamborghini India Mumbai News In Hindi Maharashtra News in hindi state News in Hindi
      
Advertisment