logo-image

IPS अफसर विवेक फनसालकर बने मुंबई के नए पुलिस आयुक्त

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर ने मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. वे वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे से गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि मुंबई के निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे आज पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है.  इससे पहवले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बुधवार को उनकी की शीर्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की थी.

Updated on: 30 Jun 2022, 07:27 PM

मुंबई:

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर ने मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. वे वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे से गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि मुंबई के निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे आज पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है.  इससे पहवले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बुधवार को उनकी की शीर्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की थी.



फनसालकर ने शाम करीब 4.45 बजे दक्षिण मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला. इससे पहले वह पुलिस आवास और कल्याण निगम के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे. इससे पहल वे ठाणे पुलिस आयुक्त और राज्य एटीएस प्रमुख के रूप में विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस की सेवा में रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः Eknath Shinde ने ऐसे तय किया ऑटो चालक से मुख्यमंत्री तक का सफर

2008 ठाणे सांप्रदायिक दंगों को समाप्त करने में निभाई थी अहम भूमिका
मुंबई के नए पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को 2008 में ठाणे में सांप्रदायिक दंगों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में 1993 से 1995 तक पूर्व गवर्नर डॉ. पीसी अलेक्जेंडर के एडीसी के रूप में काम किया था.