रायगढ़ के इस होटल में पति-पत्नी चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया खुलासा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में पति-पत्नी मिलकर अपने होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे. जिसका पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पर्दाफाश कर दिया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में पति-पत्नी मिलकर अपने होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे. जिसका पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पर्दाफाश कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
honey trap in maharashtra

honey trap in maharashtra Photograph: (गूगल)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक होटल में पति-पत्नी मिलकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे हैं. जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. दरअसल, पिछले लंबे समय से पति-पत्नी होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा चला रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों से मिल रही थी. लगातार मिल रही सूचना के बाद पुलिस ने एक दिन प्लान किया और आम नागरिक की तरह होटल पहुंचे. होटल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि होटल में सच में पति-पत्नी मिलकर देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं. 

Advertisment

रायगढ़ के एक होटल में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा

पुलिस ने सच्चाई सामने आते ही तुरंत होटल मालिक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दंपति के खिलाफ देह व्यापार से जुड़ी अवैध गतिविधि मामले में कानूनी प्रावधान के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, आस-पास के इलाकों में अब पुलिस छापेमारी कर रही है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आम लोगों से यह भी अपील की है कि इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें. 

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर गहने की जगह दुल्हन ने कर दी गांजे और बीयर की डिमांड, फिर हुआ कुछ ऐसा

पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे देह व्यापार का धंधा

होटलों में इस तरह से अवैध तरीके से चल रहे देह व्यापार का धंधा कोई नया नहीं है. बड़े-बड़े होटलों से लेकर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चलाने की खबर देशभर से आती रहती है. इसे लेकर लगातार आम नागरिकों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- स्कूल में 'बिरयानी' पर बवाल, छात्रों को किया गया निष्कासित तो कोर्ट ने सुनाया फैसला

पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

देह व्यापार के अलावा इन दिनों लोगों को हनीट्रैप का भी सामना करना पड़ रहा है. प्यार की जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैन के मामले इन दिनों लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा डिजिलट अरेस्ट के भी कई मामले देखे जा चुके हैं. जहां लोगों को हाउस अरेस्ट करके लाखों-करोड़ों रुपये का चूना लगाया जाता है. 

MAHARASHTRA NEWS Crime news
      
Advertisment