नई मुसीबत : ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक नहीं मुसीबत ने दस्तक दे दी है. इस समस्या का नाम है ब्लैक फंगस यह समस्या कई राज्यों में गंभीर होता है. महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
black fungus

ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है. इस समस्या का नाम है ब्लैक फंगस यह समस्या कई राज्यों में गंभीर होता है. महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. ब्लैक फंगस के नाम से कुख्यात म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत के बाद से आने शुरू हुए हैं. हालांकि, मंत्री ने इसका समय नहीं बताया. उन्होंने कोविड-19 मरीजों के इलाज के दौरान स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल के प्रति भी चेताया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अरब सागर में तौकते चक्रवात के कहर से 22 की मौत

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, महाराष्ट्र में अब तक म्यूकरमाइकोसिस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. यह गंभीर है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. मंत्री ने कहा, कोविड-19 मरीज के इलाज में स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल से बचना चाहिए. टोपे ने कहा कि गंभीर मधुमेह और प्रतिरक्षा प्रणाली के दमन जैसे कारकों से भी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें : बाब रामदेव का बड़ा बयान, कोरोना से कुंभ को जोड़ना एक बड़ी साजिश

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है. गांवों में कोरोना के विस्तार से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार को 34 हजार 31 नए मामले सामने आए. वहीं 594 लोगों की महामारी से मौत हुई. 51 हजार 457 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे. प्रदेश में फिलहाल, 4 लाख 1 हजार 695 ऐक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 67 हजार 295 ऐक्टिव केस पुणे में हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर चढ़ा सियासी पारा, CM गहलोत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

राजस्थान ने 'ब्लैक फंगस' को महामारी करार दिया
राजस्थान सरकार ने राज्य के कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बुधवार को इसे महामारी करार दिया. अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि ब्लैक फंगस कोविड-19 के दुष्प्रभाव के रूप में उभरा है और चूंकि इनका उपचार भी एक जैसा है. इसलिए इसे राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत एक महामारी और उल्लेखनीय बीमारी के रूप में घोषित किया गया है, जैसा कि पहले कोविड के लिए किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत
  • 'कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड के प्रयोग से बचें लोग'
  • राजस्थान ने 'ब्लैक फंगस' को महामारी करार दिया
Black Fungus Cases Black fungus Rajasthan Black fungus patients Black Fungus in Uttar Pradesh Health Minister Rajesh Tope राजस्थान में ब्लैक black fungus in Maharashtra Maharashtra black fungus Maharashtra Health Minister Rajesh Tope black fungus in india
      
Advertisment