iPhone 17 के लिए मुंबई स्टोर पर मार-पीट, सबसे पहले खरीदने के चक्कर में आपस में भिड़ गए ग्राहक, सामने आया वीडियो

मुंबई के एक स्टोर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां आईफोन खरीदने वाले ग्राहक आपस में भिड़ गए. इनके जमकर हाथापाई भी हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

मुंबई के एक स्टोर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां आईफोन खरीदने वाले ग्राहक आपस में भिड़ गए. इनके जमकर हाथापाई भी हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
iphone 17 customer clash

iPhone 17 customers clash: Apple ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की बिक्री  19 सितंबर यानी शुक्रवार से शुरू कर दी है.  iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air जैसे नए मॉडल्स की खरीदारी के लिए देशभर में Apple स्टोर्स के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली और मुंबई के प्रमुख स्टोर्स पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो रात से ही अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. इस बीच मुंबई के एक स्टोर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां आईफोन खरीदने वाले ग्राहक आपस में भिड़ गए. इनके जमकर हाथापाई भी हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

मुंबई के BKC स्टोर पर अफरा-तफरी, मारपीट का वीडियो वायरल

Advertisment

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple Store पर भारी भीड़ के बीच माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब कुछ लोगों के बीच झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. यह घटना उस समय हुई जब कई घंटे से लाइन में लगे लोग धैर्य खो बैठे और आगे बढ़ने की कोशिश में उलझ गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. हालांकि, मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्थिति को जल्दी काबू में कर लिया और स्थिति सामान्य हो गई.

दिल्ली में भी आधी रात से लाइन में लोग

राजधानी दिल्ली में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत और वसंत कुंज के Apple स्टोर्स पर भी लोग आधी रात से ही अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे. कुछ लोग तो कंबल और खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे थे ताकि सुबह होने तक वे लाइन में बने रह सकें.

ऑनलाइन खरीद के विकल्प होने के बावजूद स्टोर की दीवानगी

हालांकि iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन फिजिकल Apple Store से "सबसे पहले फोन खरीदने" का क्रेज अब भी कायम है. कई ग्राहक सिर्फ इस अनुभव के लिए स्टोर पर पहुंचते हैं, जिसमें लाइव अनबॉक्सिंग, Apple टीम से बातचीत और सीधे स्टोर से डिवाइस लेने का रोमांच शामिल होता है.

भारत में Apple का बढ़ता प्रभाव

भारत में Apple का बाजार लगातार मजबूत होता जा रहा है. iPhone 17 की सेल ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच Apple की पकड़ कितनी गहरी है. नए कलर वेरिएंट, बेहतर कैमरा और परफॉर्मेंस फीचर्स ने खासकर युवा वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है.

यह भी पढ़ें - iPhone 17 का जबरदस्त क्रेज, दिल्ली से लेकर मुंबई तक रात 12 बजे से लाइन लगाकर खड़े हैं लोग

iPhone 17 customers clash iPhone 17 Pro Max iPhone 17 series launch date iPhone 17 series iphone 17 air iPhone 17 Pro iphone 17
Advertisment