/newsnation/media/media_files/2025/09/19/iphone-17-launche-in-india-2025-09-19-10-23-35.jpg)
iPhone 17 Launch in India: Apple ने 18 सितंबर को बहुप्रतीक्षित iPhone 17 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया और इसके साथ ही एक बार फिर देशभर में Apple का क्रेज देखने को मिला. जैसे ही लॉन्च की तारीख नजदीक आई, वैसे ही दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में Apple स्टोर्स के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोग तो लॉन्च से घंटों पहले ही कतार में लग गए थे. लोगों की लंबी कतार का वीडियो भी सामने आया है.
दिल्ली में आधी रात से इंतजार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईफोन 17 की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. जैसे ही इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग हुई. लोगों की हुजूम एप्पल स्टोर के बाहर लगना शुरू हो गया. साउथ दिल्ली स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत में तो आधी रात से ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी.
लोग अपने हाथों में चाय और कंबल लेकर रातभर इंतजार करते नजर आए, ताकि सुबह होते ही वह भारत में सबसे पहले iPhone 17 को खरीद सकें. वसंत कुंज और राजौरी गार्डन के Apple स्टोर्स के बाहर भी यही नजारा रहा.
मुंबई में भी Apple फीवर चरम पर
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित फ्लैगशिप Apple Store के बाहर सैकड़ों लोग घंटों से लाइन में खड़े थे. कुछ लोगों ने 7-8 घंटे का इंतजार किया, जबकि कुछ ने पहले से बुकिंग करा रखी थी. वहीं कई ऐसे भी ग्राहक दिखे जिनकी प्री-बुकिंग नहीं हो पाई थी, लेकिन वे फिर भी लाइन में इस उम्मीद में खड़े थे कि शायद उन्हें कोई यूनिट मिल जाए.
#WATCH | Long queues seen outside the Apple store in Delhi's Saket
— ANI (@ANI) September 19, 2025
Apple started its iPhone 17 series sale in India today. pic.twitter.com/mjxZAFheWC
क्या है इस बार खास?
iPhone 17 में इस बार कई नए फीचर्स और अपग्रेड्स देखने को मिले हैं. इसका नया कलर वेरिएंट युवाओं को खासा पसंद आया है. इसके अलावा, डिवाइस में बेहतर कैमरा क्वालिटी, लंबा बैटरी बैकअप और नया AI इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी बेहद आकर्षक बना रहे हैं.
कीमत और वेरिएंट्स
iPhone 17: 82,900 से शुरू
iPhone 17 Pro: 1,49,900 से शुरू
iPhone 17 Air: 1,19,900 से शुरू
बता दें कि इन सब मॉडल्स की बिक्री देशभर में अधिकृत Apple स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है.
Apple का बढ़ता प्रभाव
iPhone 17 के लॉन्च ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में Apple सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुका है. टेक्नोलॉजी के शौकीन से लेकर आम उपभोक्ता तक, हर कोई Apple के इस नए इनोवेशन का हिस्सा बनना चाहता है.
यह भी पढ़ें - IPhone 17 Launch Today: आज आईफोन 17 समेत लॉन्च होंगे ये प्रॉडक्ट, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live