Thane Cyber Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि यहां से अमेरिकी नागरिकों को साइबर अपराधी ठगी का शिकार बना रहे थे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
पकड़े गये 7 ठग
पुलिस ने बताया कि उनको कुछ दिन पहले इस फर्जी कॉल सेंटर के संचालन की सूचना मिली थी. इसके बाद मीरा रोड के हटकेश इलाके में पूरी टीम पहुंच गई और मौके से 7 लोगों को धर दबोचा. इस गैंग में मुख्य आरोपियों की पहचान शाहरुख शेख (30) और इमरान खान (27) के रूप में हुई है. इसके अलावा ठगों के फर्जी कॉल सेंटर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सामान भी जब्त किए गए हैं.
ऐसे ट्रैप में फंसाते थे जालसाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जालसाज खुद को एक जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी बताते थे. इसके बाद अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे और दावा करते थे कि उनके खाते हैक कर लिए गए या उनकी ओर से कुछ ट्रांजेक्शन किए गए हैं जो कि अनऑथराइज्ड है. इसके बाद शातिर पीड़ितों को सूचित करते थे कि उन्हें इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज का पेमेंट करना होगा या उनके बैंक खातों से जुर्माने की राशि की कटौती होगी. पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ितों को गिरोह से जुड़े विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने या गिफ्ट वाउचर खरीदने का लालच दिया जाता था. इसके बाद ठग इसे रिडीम कर लेते थे.
ऑनलाइन ठगी मामले में 6 गिरफ्तार
इधर, ठाणे में के भिवंडी शहर में एक ऑनलाइन ठगी का मामला समाने आया है. इस केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपितों का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन हैं.
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी बैंक खाते खोले. इसके बाद इन खातों के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक को हासिल किया, जो कि ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करने में काम आते थे. यह गिरोह लोगों को कथित तौर पर ऑनलाइन ठगी के झांसे में फंसाता था और उनके बैंक खाते से रकम साफ कर देता था.
फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से चूका युवक तो रेलवे पर ठोक दिया जुर्माना, मांगे 50 लाख रुपये