Bihar: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से चूका युवक तो रेलवे पर ठोक दिया जुर्माना, मांगे 50 लाख रुपये

Bihar: बिहार में एक युवक ने ट्रेन छूटने पर रेलवे पर जुर्माना ठोक दिया. उसने हर्जाने के तौर पर 50 लाख की राशि मांगी है. बताया जा रहा है कि वह मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने के लिए निकला था, लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई.

Bihar: बिहार में एक युवक ने ट्रेन छूटने पर रेलवे पर जुर्माना ठोक दिया. उसने हर्जाने के तौर पर 50 लाख की राशि मांगी है. बताया जा रहा है कि वह मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने के लिए निकला था, लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mahakumbh crowd in train

mahakumbh crowd in train(Representative Image) Photograph: (social)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने रेलवे पर 50 लाख का जुर्माना ठोक दिया है. पूरा मामला मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से जुड़ा है, जिसमें एक युवक ने रेलवे प्रशासन से 50 लाख के हर्जाने की मांग की है. ये अजीबो-गरीब डिमांड करने वाले शख्स का नाम राजन झा है. 

Advertisment

दरअसल, राजन ने कथित तौर पर मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने लिए अपने लिए और परिवार के दो अन्य सदस्यों के लिए स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के थर्ड AC में टिकट बुक कराई थी. उसने मीडिया से कहा कि रेलवे की बदइंतजामी की वजह से वह अपने कोच तक नहीं पहुंचने में चूक गया, जिसके बाद उन्होंने रेलवे पर ही 50 लाख जुर्माना ठोक दिया.

इसलिए रेलवे पर लगाया जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर के एक वकील ने रेलवे से 50 लाख का हर्जाना मांगा. राजन झा वकील के जरिये इस हर्जाने को वसूलना चाहता है. राजन का कहना है कि उसने मौनी अमावस्या के मौके स्नान करने के लिए 27 जनवरी 2025 को मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के थर्ड एसी में तत्काल टिकट कराया था. एसी कोच के B3 में सीट नंबर 45, 46 और 47 नंबर की सीट बुक की थी. इस टिकट में खुद राजन और उनके सास-ससुर शामिल थे.

और छूट गई ट्रेन

राजन ने मीडिया को आगे बताया कि ट्रेन का वक्त रात के 9 बजकर 30 मिनट पर था, लेकिन राजन अपने सास-ससुर के साथ ढाई घंटे पहले यानी 7 बजे ही स्टेशन पर पहुंच चुके थे. उन्होंने बताया कि जिस ट्रेन के जिस कोच में उनकी सीट थी, उसका दरवाजा अंदर से बंद था. दूसरी ओर यहां स्नान करने के लिए जाने वाले यात्रियों से स्टेशन भी खचाखच भरा हुआ था. ऐसी स्थिति में स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल था. राजन ने बताया कि रेलवे की इस बदइंतजामी के कारण वह और उनका परिवार कोच तक पहुंचने में असमर्थ रहा और यही वजह रही कि ट्रेन उनकी आंखों के सामने से चली गई.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या, सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Stampede Timeline: महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदलते हालात, प्रयागराज में अब तक क्या-क्या हुआ?

 

 

Bihar News Bihar muzaffarpur-news bihar-news-in-hindi Muzaffarpur News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment