Kurla Bus Accident: पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर! कुर्ला हादसे पर बड़ा खुलासा

Kurla Bus Accident: सोमवार को मुंबई के कुर्ला में एक बस ने 40 लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.

Kurla Bus Accident: सोमवार को मुंबई के कुर्ला में एक बस ने 40 लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kurla bus accident

कुर्ला बस हादसे में 7 की मौत, 49 घायल

Kurla Bus Accident: सोमवार को मुंबई के कुर्ला में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका अभी इलाज जारी है. कुर्ला में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद रोड पर चीख-पुकार मच गई. लोगों को कुचलने के बाद भी बस की रफ्तार धीमी नहीं हुई.

Advertisment

कुर्ला में भीषण सड़क हादसा

आखिर में बस जाकर एक दीवार से टक्कराई और बस रुक गई. बस के रुकते ही बिल्डिंग की बाउंड्री ढह गई. मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में बेकाबू बस ने 100 मीटर के अंदर 40 वाहनों में टक्कर मार दी और कई लोगों को रौंद दिया. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची. 

6 की मौत, 49 घायल

आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस पूछताछ में कई बातें सामने आई है. जानकारी की मानें तो बस ड्राइवर पहली बार कोई बस चला रहा था या बड़ी गाड़ी. इससे पहले उसने कार-वैन चलाया था, लेकिन ड्राइवर के पास बस चलाने का अनुभव नहीं था.

पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर!

हाल ही में ड्राइवर को बेस्ट यानी बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था. वहीं, हादसे के समय मौजूद लोगों को मानें तो बस ड्राइवर नशे में धुत था और वह नशे की हालत में ही बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. इतने में बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर ने कई लोगों को बस से रौंद दिया. 

यह भी पढ़ें- फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में हुआ था कांड, चोरों ने साफ किए थे 12.50 लाख रुपये

नशे में था ड्राइवर?

फिलहाल, ड्राइवर का मेडिकल जांच करवाया गया है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह नशे में था या नहीं. साथ ही ड्राइवर से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस भीषण हादसे की वजह ड्राइवर का बस चलाने का अनुभव नहीं होना है या फिर कुछ और.

बस का ब्रेक हुआ खराब

पुलिस की मानें तो बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने की भी बात सामने आई है. बस के मेंटेनेस की रिपोर्ट भी मांगी जा रही है. जिसके बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा. घटना पर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ. ब्रेक फेल होने से ड्राइवर घबरा गया और उसने ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया. जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और कई लोग हादसे के शिकार हो गए. 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Kurla Bus Accident
      
Advertisment