12.50 lakh Stolen in Maharashtra CM Oath Ceremony: 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजित पवार व एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सीएम शपथ ग्रहण समारोह बहुत भव्य रखा गया था. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रद्धा कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में 4 हजार पुलिसबल तैनात
इस कार्यक्रम को देखते हुए करीब 4 हजार पुलिसबल को तैनात किया गया था. बावजूद इसके इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग लूट का शिकार हो गए. कार्यक्रम के दौरान करीब 12.50 लाख रुपये का सामान और गहने चोर उड़ा बैठे. आजाद मैदान पुलिस थाने में 13 शिकायतें दर्ज की गई है. जिसके हिसाब से 11 सोने के चेन, मोबाइल फोन और 2 पर्स खोने की शिकायत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: यूपी को रिंग रेल की मिली बड़ी सौगात, 45 दिन में 13 हजार ट्रेनों का संचालन
12.50 लाख रुपये का सामान चोरी
इन सभी सामान की कीमत करीब 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है. दरअसल, कार्यक्रम के खत्म होने के बाद लोग भारी संख्या में बाहर निकल रहे थे. इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि वह शिकायत दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट चुकी है. संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
चोरी को लेकर 13 मामले दर्ज
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसी के आधार पर चोरों की पहचान की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का एक चरण में मतदान हुआ था. जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए. महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत हासिल कर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है. बीजेपी अकेले 26.77 फीसदी वोट के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई. वहीं, विपक्ष 50 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह गई.