प्रेग्नेंट महिला की सोनोग्राफी देखकर दंग रह गए डॉक्टर, भ्रूण के अंदर भी द‍िखा एक और बच्‍चा

महाराष्‍ट्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती मह‍िला की सोनोग्राफी की तो डॉक्‍टरों के होश उड़ गए. पेट में एक भ्रूण और उस भ्रूण के अंदर भी एक बच्‍चा पल रहा था.

महाराष्‍ट्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती मह‍िला की सोनोग्राफी की तो डॉक्‍टरों के होश उड़ गए. पेट में एक भ्रूण और उस भ्रूण के अंदर भी एक बच्‍चा पल रहा था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
doctors were stunned to see the sonography of a pregnant woman

प्रेग्नेंट महिला की सोनोग्राफी देखकर दंग रह गए डॉक्टर,भ्रूण के अंदर भी द‍िखा एक और बच्‍चा Photograph: (News nation)

महाराष्‍ट्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती मह‍िला की सोनोग्राफी की तो डॉक्‍टरों के होश उड़ गए. उन्‍हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ और फ‍िर से सोनोग्राफी की लेक‍िन र‍िजल्‍ट वही का वही रहा. पेट में एक भ्रूण और उस भ्रूण के अंदर भी एक बच्‍चा पल रहा था. यह मामला महाराष्‍ट्र के बुलढाना का है. 

Advertisment

बुलढाना के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी चर्चा में है. डॉक्टर ने सोनोग्राफी का बारीकी से मुआयना किया तो वह भी चौंक गए, क्योंकि गर्भवती के पेट में बच्चा तो दिखाई दे रहा था लेकिन इस बच्चे के पेट में भी एक बच्चा दिखाई दे रहा था. इस बात से डॉक्‍टर भी हैरान रह गए क‍ि आख‍िर इतना दुर्लभ मामला हुआ कैसे? 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede : प्रयागराज हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार लेने आ रही सबक, 2 साल बाद नास‍िक में होना है कुंभ

जो पेट में बच्चा है, उसके पेट में भी एक बच्चा है

दरअसल, तीन दिन पहले बुलढाणा जिले के मोताला तहसील के एक गांव से  32 साल की 9 माह की गर्भवती महिला सरकारी महिला हॉस्‍प‍िटल में पहुंची. वहां डॉक्टरो ने गर्भवती की सोनोग्राफी की. सोनोग्राफी करते समय उन्हें महिला के पेट में बच्चा तो दिखाई दिया, साथ ही उसी बच्चे के पेट कुछ और भी दिखाई दिया. डॉक्टरो ने  तीन बार महिला की सोनोग्राफी की तो उन्हें दिखाई दिया कि जो पेट में बच्चा है, उसके पेट में भी एक बच्चा है.

ये भी पढ़ें: MP News: महाकुंभ की भगदड़ का मध्य प्रदेश तक असर, MP-UP बॉर्डर पर सख्ती, CM मोहन यादव ने की ये अपील

भारत में आए हैं अब तक इतने मामले

इस मामले मे सीएस डॉ. भागवत भुसारी ने बताया डॉक्टरी भाषा में fetus in fetu (भ्रूण में भ्रूण) कहा जाता है. दुनिया में ऐसे मामले 200 के लगभग हुए हैं, जिसमें भारत में ऐसे मामले अबतक 15 से 20 हुए हैं. ऐसे में यह मामला बहुत ही अनोखा हो जाता है. अब इस बारे में यह भी देखने वाली बात होगी क‍ि अगर मह‍िला का प्रसव होता है तो बच्‍चे के साथ क्‍या हो सकता है.

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi state news State News Hindi Buldhana state news upadate state News in Hindi Maharashtra News today
      
Advertisment