Maharashtra: खूनी संघर्ष में बदला जमीनी विवाद, पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट

Maharashtra Crime: पुलिस अब आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें सख्त सजा दिलाने की बात कह रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर रोक लग सके.

Maharashtra Crime: पुलिस अब आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें सख्त सजा दिलाने की बात कह रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर रोक लग सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
crime news

क्राइम न्यूज Photograph: (Social)


Crime News: धाराशिव जिले में जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी मोड़ ले लिया, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना करंजखेड़ा पाटोदा चौक की है, जहां 15 दिन पहले ही जेल से छूटे सहदेव पवार (36) और उनकी पत्नी प्रियांका पवार (32) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

पुराना विवाद बना जानलेवा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सहदेव पवार और आरोपी जीवन चव्हाण पड़ोसी किसान थे. सहदेव के पास लगभग 36 एकड़ जमीन थी, जबकि चव्हाण परिवार के पास केवल 2 एकड़. जमीन को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. कुछ साल पहले इस रंजिश में सहदेव ने जीवन चव्हाण पर जानलेवा हमला किया था, जिसके चलते सहदेव को जिला अदालत ने तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह महज पंद्रह दिन पहले ही जेल से बाहर आए थे.

हादसे के रूप में रचा गया हमला

मंगलवार दोपहर करंजखेड़ा-लोहारा रोड पर सहदेव और प्रियांका बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने अपनी गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी, ताकि हमला सड़क हादसा लगे. गिरने के बाद सहदेव पर धारदार हथियार (कोयता) से 10 से ज्यादा वार किए गए, जबकि प्रियांका का गला रेतकर मौके पर ही मार डाला गया. गंभीर रूप से घायल सहदेव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

मासूम बेटियां हुईं अनाथ

इस दोहरे हत्याकांड से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. मृतकों की पहली और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली दो बेटियां अब पूरी तरह अनाथ हो गई हैं. घटना के बाद ग्रामीणों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

वारदात की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्नील राठौड़ और पुलिस निरीक्षक गणेश पाटील के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. पुलिस ने जीवन चव्हाण, उसके पिता हरिबा चव्हाण समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: बुजुर्ग महिला के साथ 7.8 करोड़ से अधिक की ठगी, जालसाजों ने ऐसे ऐंठे रूपये

यह भी पढ़ें: Crime News: UP पुलिस और झारखंड के कुख्यात आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Crime news Maharashtra News in hindi Maharashtra Crime News state news state News in Hindi
Advertisment