महाराष्ट्र CM और डिप्टी सीएम पद की शपथ, फिर भी 'महायुति' में क्यों फंसा है पेंच?

Deputy CM Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले ली है, लेकिन अभी भी महायुति में पेंच फंसा हुआ दिख रहा है. शिंदे गृहमंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
eknath shinde photo

महाराष्ट्र CM और डिप्टी सीएम पद की शपथ

Deputy CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस के रूप में नया सीएम मिल चुका है. मुंबई के आजाद मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भव्य आयोजन किया गया था. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे. नेता ही नहीं बॉलीवुड हस्तियां, मुकेश अंबानी भी शपथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एकनाथ शिंदे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. 

Advertisment

महायुति की सरकार में फंसा पेंच

एक बार फिर से पुरानी सरकार की तरह ही महाराष्ट्र को एक सीएम और दो डिप्टी सीएम मिले. फडणवीस ने सीएम तो शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं, फडणवीस कैबिनेट का विस्तार कुछ दिनों बाद किया जाएगा. जिस पर अभी फॉर्मूला तय नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- 'शिंदे अब कभी नहीं बन पाएंगे CM', महाराष्ट्र सीएम शपथ ग्रहण समारोह से पहले इस नेता ने कह दी बड़ी बात

शिंदे की गृहमंत्रालय की मांग!

शिवसेना नेता ने शिंदे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि शिंदे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद अमित शाह से मुलाकात करेंगे और गृहमंत्रालय समेत अन्य मंत्रालयों पर चर्चा करेंगे. 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों के बाद से ही महायुति में ऑल इज वेल नजर नहीं आ रहा है.

महायुति में सीटों का फॉर्मूला

बावजूद इसके महायुति के नेता इस बात से इनकार करते देखे जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शिंदे ने नई सरकार में गृहमंत्रालय समेत कई अहम विभाग की डिमांड की है. पिछली सरकार की बात करें तो एकनाथ शिंदे भले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, लेकिन गृहमंत्रालय फडणवीस के पास था. शिंदे भी इसी फॉर्मूले की मांग कर रहे हैं. अजित पवार ने भी एनसीपी के लिए कई मंत्रालय की मांग रख दी है. अब देखना यह है कि महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच किस तरह से सीटों का फॉर्मूला तय होता है और किसे कौन-सा मंत्रालय मिलता है. बता दें कि महायुति ने कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.

Deputy CM Eknath Shinde MAHARASHTRA NEWS Devendra fadnavis
      
Advertisment