Eknath Shinde: गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेंगे. सीएम पद की शपथ लेने से पहले फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
महाराष्ट्र में आज सीएम शपथ ग्रहण समारोह
वहीं, फडणवीस कैबिनेट का विस्तार कुछ दिन बात किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 22 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. यह आयोजन काफी भव्य माना जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Expansion: आज होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ
एकनाथ शिंदे अब कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री- राउत
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि बीजेपी शिंदे की पार्टी को तोड़ देगी और उन्हें सरकार से बाहर निकालकर फेंक देगी. अब शिंदे का दौर खत्म हो चुका है. अब कभी भी शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. आखिर क्यों महायुति को जीत के बाद भी सरकार बनाने में 15 दिन लग गए. भाजपा वाले स्वार्थ की राजनीति करते हैं. वहीं, जब राउत से पूछा गया कि वह आज शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि हम लोग शाम तक देखेंगे कि शपथ ग्रहण समारोह में जाना है या नहीं.
पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ था. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला था. जीत के करीब 12 दिन बाद महायुति की तरफ से घोषणा की गई कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बीच महायुति में तनाव की भी खबरें सामने आई. कल शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि शिंदे नई सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं. देर शाम इससे पर्दा उठा कि शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे.