Maharashtra: कांग्रेस को झटका! MLC डॉ. प्रज्ञा सातव थाम सकती हैं BJP का दामन

Pragya Satav joins BJP: डॉ. प्रज्ञा सातव महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखती हैं.वह दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी हैं.राजीव सातव कांग्रेस के युवा चेहरे थे और उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी माना जाता था.राजीव सातव 2014 से 2019 तक हिंगोली लोकसभा सीट से सांसद रहे थे.

Pragya Satav joins BJP: डॉ. प्रज्ञा सातव महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखती हैं.वह दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी हैं.राजीव सातव कांग्रेस के युवा चेहरे थे और उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी माना जाता था.राजीव सातव 2014 से 2019 तक हिंगोली लोकसभा सीट से सांसद रहे थे.

author-image
Amit Kasana
New Update
पूर्व सांसद राजीव सातव और प्रज्ञा सातव

पूर्व सांसद राजीव सातव और प्रज्ञा सातव

Pragya Satav joins BJP: महाराष्ट्र में आगामी महापालिका और अन्य निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हैं.ताजा खबर की बात करें तो यहां  कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.दरअसल, यहां पार्टी की विधान परिषद सदस्य (MLC) और दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी डॉ. प्रज्ञा सातव की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Advertisment


सूत्रों के अनुसार डॉ. प्रज्ञा सातव का बीजेपी में जाना लगभग तय है.महाराष्ट्र राजनीति के जानकारों की मानें तो अगर ऐसा हुआ तो मराठवाड़ा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होगी और आगामी निकाय चुनावों में बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा.फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार बेहद मजबूत स्थिति में है.प्रज्ञा सातव और उनके परिवार का हिंगोली और आसपास के इलाकों में काफी प्रभाव है.ऐसे में अगर सातव बीजेपी में जाती हैं तो बीतेपी का इन इलाकों में जनाधार मजबूत होगा।
 

कौन हैं डॉ. प्रज्ञा सातव, महाराष्ट्र की राजनीति में कितनी पकड़?

डॉ. प्रज्ञा सातव महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखती हैं.वह दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी हैं.राजीव सातव कांग्रेस के युवा चेहरे थे और उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी माना जाता था.राजीव सातव 2014 से 2019 तक हिंगोली लोकसभा सीट से सांसद रहे थे.साल 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान उनका निधन हो गया.

2021 में प्रज्ञा सातव पोटनिवडणुक से चुनकर विधान परिषद पहुंची थीं

प्रज्ञा सातव के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.उनके सोशल मीडिया अकाउंट बताते हैं कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.राजनीतिक करियर की बात करें तो 2021 में वह पोटनिवडणुक से चुनकर विधान परिषद पहुंची थीं.इसके बाद 2024 में कांग्रेस पार्टी से दूसरी बार जीतकर वह विधान परिषद पहुंची.वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

बीजेपी में जानें की क्यों चल रही अटकलें? 

राजनीतिक गलियारों के अनुसार प्रज्ञा सातव पिछले कुछ समय से कांग्रेस नेतृत्व से असंतुष्ट हैं.पार्टी में आंतरिक कलह और क्षेत्रीय स्तर पर उपेक्षा से वह खुद को पार्टी में साइडलाइन महसूस कर रही हैं.जिसके चलते उनके बीजेपी में जानें की अटकलें लगाई जा रही हैं.बता दें यदि प्रज्ञा सातव बीजेपी में शामिल होती हैं तो यह अशोक चव्हाण जैसे अन्य नेताओं के बाद कांग्रेस के लिए मराठवाड़ा में एक और बड़ा नुकसान साबित होंगी.

ये भी पढ़ें: BMC Election Date: महाराष्ट्र में 3 साल बाद चुनावी बिगुल, 15 जनवरी को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव

maharashtra
Advertisment