BMC Election Date: महाराष्ट्र में 3 साल बाद चुनावी बिगुल, 15 जनवरी को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव

BMC Election Date: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव होंगे. 29 नगर निगमों समेत कई संस्थाओं के लिए मतदान होगा. BMC चुनाव पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं.

BMC Election Date: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव होंगे. 29 नगर निगमों समेत कई संस्थाओं के लिए मतदान होगा. BMC चुनाव पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Maharashtra Local body elections

सांकेतिक तस्वीर

BMC Election Date: महाराष्ट्र में साल 2022 से अटके पड़े स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर आखिरकार बड़ा ऐलान हो गया है. राज्य में 15 जनवरी को नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. इन चुनावों के जरिए 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे.

Advertisment

कितने बनाए गए पोलिंग स्टेशन

राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 10,111 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं. चुनाव में 1 जुलाई 2025 को जारी की गई संशोधित मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा. उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि 3 जनवरी तक चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा.

राजनीतिक नजरिए से इन चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. खासकर मुंबई महानगरपालिका (BMC), पुणे और ठाणे जैसे बड़े शहरों के नतीजे राज्य की राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं. इन चुनावों से सत्ताधारी गठबंधन की लोकप्रियता और जनता के मूड का भी अंदाजा लगेगा.

कितने मतदाताओं के बढ़ने की उम्मीद

चुनाव आयोग के मुताबिक 29 में से 28 नगर निगमों में मल्टी-मेंबर वार्ड बनाए गए हैं. इस बार करीब 3 करोड़ 48 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी की उम्मीद है. आयोग ने साफ किया है कि सभी नामांकन फॉर्म ऑफलाइन ही जमा किए जाएंगे.

इससे पहले 27 नवंबर को राज्य चुनाव आयोग ने 29 नगर निगमों की वोटर लिस्ट फाइनल करने की डेडलाइन बढ़ाई थी, ताकि मतदाता सत्यापन के लिए ज्यादा समय मिल सके और सूची पूरी तरह सटीक हो.

पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे 

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो अविभाजित शिवसेना ने BMC में 84 सीटें जीती थीं, बीजेपी को 82 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. बाद में राजनीतिक उठापटक के बीच कई कॉर्पोरेटरों ने पाला बदला. मार्च 2022 में कार्यकाल खत्म होने के बाद से BMC का प्रशासन नगर आयुक्त के हाथों में है. अब तीन साल बाद जनता अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना पंचायत चुनाव में एक उम्मीदवार और मतदाता की मौत

maharashtra BMC
Advertisment