Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले में 9 दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सरपंच की हत्या के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है और वह आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश दे दिए हैं.
सीएम फडणवीस ने सरपंच हत्या में दिया आदेश
सीएम ने CID को आदेश दिया है कि संरपच हत्या मामले में शामिल सभी लोगों की संपत्ति जब्त करने को कहा गया है. यह जानकारी खुद गृह विभाग के एक अधिकारी ने दी है. ना सिर्फ आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी बल्कि उनके लाइसेंस भी रद्द करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, आरोपियों की कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह गोलियां चलाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बर्फबारी से बंद हुए रास्ते
9 दिसंबर को की गई बेरहमी से हत्या
बीड में संतोष देशमुख की हत्या के बाद से लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. संतोष देशमुख ने स्थानीय नेता के खिलाफ आवाज उठाई थी, जब वह एक आटा चक्की की कंपनी से 2 करोड़ रुपये की वसूली करने पहुंचा था. इस हस्तक्षेप के बाद सरपंच को किडनैप कर लिया गया था और उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. सरपंच को तब तक पीटा गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.
आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उनके चचेरे भाई शिवराज देशमुख ने बताया था कि वह संतोष देशमुख के साथ मसाजोग गांव जा रहे थे. तभी एक काली स्कॉर्पियो कार आई और उनकी गाड़ी के सामने लाकर रोक दिया. गाड़ी से 6 लोग उतरे और उन्होंने सरपंच को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया. इस हत्या के बाद एक किसान ने घोषणा की थी कि जो भी आरोपी का एनकाउंटर करेगा, उसे 5 एकड़ जमीन के साथ 51 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. वहीं, अब खुद सूबे के मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.