CCTV: महाराष्ट्र के ठाणे से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक कुछ आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया. कुत्तों ने महिला को 50 मीटर तक घसीटा. बुजुर्ग महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. घायल महिला का इलाज चल रहा है.
ठाणे के टिटवाला में आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. आवारा कुत्तों ने महिला को 50 मीटर तक घसीटा. इस वजह से महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करना पडा. हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
ये भी पढ़ें: Shocking Incident: नई कार से स्कूल लेने गई मां...अपने ही दो बच्चों को दी मौत
बालों से घसीटकर महिला को इधर से उधर करने लगते हैं कुत्ते
सीसीटीवी में दिख रहा है कि चार आवारा कुत्तों एक बुजुर्ग महिला को घेर लेते हैं. महिला बचने की कोशिश करती है लेकिन चारों कुत्ते उसे नोंचने लगते हैं. कुत्ते, बुजुर्ग महिला के कपड़ों को भी फाड़ देते हैं और शरीर पर घाव ही घाव कर देते हैं. एक समय तो ऐसी हालत हो जाती है कि महिला विरोध करना ही छोड़ देती है. तब कुत्ते बालों से घसीटकर महिला को इधर से उधर करने लगते हैं. उसके बाद जब महिला थोडी रोशनी में आती है तो मोहल्ले वाले इस घटना को देख लेते हैं और दौड़कर वहां आते हैं. यह देखकर कुत्ते भी महिला को छोड़कर भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bashar al assad: सीरिया के राष्ट्रपति पैलेस में घुसी पब्लिक, फर्नीचर की लूट...बाइक पर कीमती सामान लादकर भाग रहे लोग
रोंगटे खड़े कर देने वाला है सीसीटीवी
इस रोंगटे खडी कर देने वाली घटना का 2 मिनट 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह तो अच्छा था कि लोग वहां पहुंच गए, नहीं तो महिला की जान भी जा सकती थी. यह घटना रात के एक से दो बजे के बीच की है. रात होने की वजह से ही कुत्तों ने बुजुर्ग महिला को निशाना बना लिया.