झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत
मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाने से लोकतंत्र का दम घुटेगा : मनोज झा
शौर्य को सलाम: उत्तराखंड में सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए धामी सरकार के ऐतिहासिक फैसले
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल
दीपिका, कियारा से जान्हवी कपूर तक, इन एक्ट्रेसेस ने वर्दी पहनकर दिखाई देश सेवा
दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
अवैध मार्केट पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त
कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान: केविन पीटरसन

Bashar al assad: सीरिया के राष्ट्रपत‍ि पैलेस में घुसी पब्‍ल‍िक, फर्नीचर की लूट...बाइक पर कीमती सामान लादकर भाग रहे लोग

Bashar al-Assad: सीर‍िया में तख्‍तापलट के बाद राष्‍ट्रपत‍ि बशर अल असद देश छोड़कर भागे तो उनके आवास अल रावदा प्रेस‍िडेंश‍ियल पैलेस में सीर‍िया की आम पब्‍ल‍िक घुस गई.

Bashar al-Assad: सीर‍िया में तख्‍तापलट के बाद राष्‍ट्रपत‍ि बशर अल असद देश छोड़कर भागे तो उनके आवास अल रावदा प्रेस‍िडेंश‍ियल पैलेस में सीर‍िया की आम पब्‍ल‍िक घुस गई.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Syrian Civil War

सीरिया के राष्ट्रपत‍ि पैलेस में घुसी पब्‍ल‍िक, फर्नीचर की लूट...बाइक पर कीमती सामान लादकर भाग रहे लोग

Bashar al-Assad News: सीर‍िया में तख्‍तापलट के बाद राष्‍ट्रपत‍ि बशर अल असद देश छोड़कर भागे तो उनके आवास अल रावदा प्रेस‍िडेंश‍ियल पैलेस में सीर‍िया की आम पब्‍ल‍िक घुस गई. सीर‍िया से जो तस्‍वीरें आ रही हैं, उसमें द‍िख रहा है क‍ि पब्‍ल‍िक आराम से घूम रही है. इतना ही नहीं, कुछ लोग मोटरसाइक‍िल लेकर ही अंदर घुस गए और फ‍िर पैलेस का कीमती सामान लूटकर बाइक पर लादकर ही न‍िकल रहे हैं. लोग तो पैलेस का फर्नीचर लूटकर भी ले जाते दिख रहे हैं . 

Advertisment

सीर‍िया की राजधानी दम‍िश्‍क में पब्‍ल‍िक, पैलेस में घूम रही है, बच्‍चे दौड़ते हुए अंदर घुस रहे हैं तो पब्‍ल‍िक जल्‍द ही जल्‍द कीमती सामान समेट कर ले जाने की फ‍िराक में नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें:  Shocking Incident: नई कार से स्‍कूल लेने गई मां...अपने ही दो बच्‍चों को दी मौत

13 साल से चल रहे गृह युद्ध का अंत 

दरअसल, सीर‍िया में व‍िद्रोह‍ियों ने रव‍िवार को कब्‍जा कर ल‍िया है. इस तख्‍तापलट के साथ ही सीर‍िया में प‍िछले 13 साल से चल रहे गृह युद्ध (Syrian Civil War) का अंत हुआ और बशर अल असद के पर‍िवार की जो सत्‍ता चल रही थी, उसका अंत‍ हो गया है. ईरान और रूस के समर्थन से सीर‍िया में इस्‍लामी व‍िद्रोही थे जो स‍िव‍िल वार में असद की मदद कर रहे थे. असद के देश छोड़कर भागने के बाद सेना ने भी व‍िद्रोह‍ियों के सामने सरेंडर कर द‍िया है. 

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, पक्ष-विपक्ष में खिंची बयानों की तलवारें

विद्रोही लड़ाके राष्ट्रपति भवन में घुसे

बता दें क‍ि सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असर (Bashar al-Assad) रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं. न्यूज एजेंसी ने राष्ट्रपति असद के दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान पर जाने की पुष्टि की है. विद्रोही लड़ाके राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क सहित कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. हालात इनके बेकाबू बताए जा रहे हैं कि सीरियाई सैन्य तंत्र बिल्कुल फेल हो गया है.

 ये भी पढ़ें: Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

 

Bashar Al-Assad president bashar al assad syrian conflict Syrian Civil War Syrian President Bashar al-Assad Syrian
      
Advertisment