logo-image

मुंबई के भिवंडी में इमारत गिरी, कई घायल

मुंबई से सटे ठाणे शहर के भिवंडी के मानकोली इलाके के हरिहर कंपाउंड में एक मंजिला इमारत के नीचे गोदाम बना हुआ था, जिसमें करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे.

Updated on: 01 Feb 2021, 06:04 PM

मुंबई :

मुंबई से सटे भिवंडी में एक इमारत के गिरने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे के नीचे 10 मजदूर दबे हुए हैं. मजदूरों को बाहर निकाले का काम तेज कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के बाद अब NDRF की टीम और TDRF के साथ ठाणे डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम को भी घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : वित्तमंत्री के बजट भाषण में 48 बार 'टैक्स' का जिक्र, फिर भी टैक्सपेयर्स खाली हाथ

दरअसल, मुंबई से सटे ठाणे शहर के भिवंडी के मानकोली इलाके के हरिहर कंपाउंड में एक मंजिला इमारत के नीचे गोदाम बना हुआ था, जिसमें करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे. इमारत के गिरने के बाद मजदूर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. 

यह भी पढ़ें : आम बजट में 15552 आदर्श विद्यालय बनाने को 4684 करोड़ आवंटित: निशंक

फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के बाद अब NDRF की टीम और TDRF की टीम को मौके पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही ठाणे डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम को भी घटना स्‍थल पर भेज दिया गया है.