New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/18/bmc-2026-01-18-15-51-53.jpg)
BMC Mayor Name: बीएमसी चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. अब मेयर के पद को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. अभी तक की तस्वीर देखी जाए तो यह साफ है ​कि भाजपा से ही मेयर चुना जाना चाहिए. मगर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से बातचीत के बाद ही मेयर का सिलेक्शन हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर शिंदे को अपने शिवसैनिकों के टूटने का डर सता रहा है. उन्होंने 29 पार्षद को एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर दिया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया कि उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.
Advertisment
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "...The corporators who have come from this alliance (BJP-Shiv Sena)... out of fears that someone will kidnap them, threaten them, or harm them, they have been kept captive in the Taj Hotel. Eknath Shinde has turned the Taj… pic.twitter.com/NIXOx2DvM5
— ANI (@ANI) January 18, 2026
शिंदे कैंप में हड़कंप मचा
यह कदम उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद उठाया गया है. उद्धव ने बीते दिनों परिणाम आने के बाद कहा, 'भारत की सबसे अमीर नगर निकाय पर नियंत्रण खोने के बाद मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) का मेयर देखना उनका सपना है. अगर भगवान ने चाहा तो यह सच होगा.' उद्धव ठाकरे के इस बयान से शिंदे कैंप में हड़कंप मच गया. इसके बाद शिंदे गुट ने अपने पार्षदों को एक जगह रखने का प्लान बनाया.
BMC elections | Results for all the 227 wards have been declared.
— ANI (@ANI) January 16, 2026
BJP emerges victorious on 89 wards, Shiv Sena (UBT) on 65 wards, Shiv Sena on 29 wards, Congress on 24 wards, AIMIM on 8 wards, MNS on 6 wards, NCP on 3 wards, SP on 2 wards and NCP SP on 1 ward pic.twitter.com/TJFiLSbrcj
हॉर्स ट्रेडिंग के डर से होटल में रखा
वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों का कहना है कि ये 29 पार्षद बीएमसी में मेयर चुनाव में पावर बैलेंस का काम करेंगे. वजह है कि 227 सदस्यीय निकाय में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. यहां शिंदे गुट का सपोर्ट जरूरी है. हॉर्स ट्रेडिंग के डर से उन्हें होटल में रखा गया है. इस तरह से उद्धव ठाकरे गुट या अन्य पार्टियां उन्हें तोड़ नहीं सकेंगी. आखिरी मिनट में उन्हें पाला बदलने से बचाया जा सकेगा. गणित बिगड़ने पर नगर निकाय पर नियंत्रण पाना कठिन हो सकता है. वहीं पार्टी नेताओं के अनुसार, यह कदम एक एहतियाती रूप से उठाया कदम है.
शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे
इस मामले में बीएमसी के दादा वार्ड 178 से शिवसेना पार्षद अमोल घोले का कहना है कि "किसी को भी वहां जबरन नहीं रखा गया है. हमें आगे की रणनीति पर चर्चा करने को लेकर बुलाया है. शिवसेना प्रमुख शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे. जिन्हें यहां पर रखा गया है, उनमें से कई पहली बार पार्षद बने हैं. यहां पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. हम उन्हें जानकारी देंगे कि उन्हें किस तरह से काम करना है. उन्हें अधिकारियों से किस तरह से मिलना है और किन मामलों को उठाना है."
ऐसी कोई डिमांड नहीं है
शिवसेना की ओर से बीएमसी महापौर पद की मांग की खबर पर अमोल घोले ने बयान दिया, "ऐसी कोई डिमांड नहीं है. किसी ने भी ऐसी कोई मांग नहीं की है. महायुति का महापौर होगा. दोनों दलों का नेतृत्व इस पर निर्णय ​लेगा. यह भाजपा और शिवसेना का संयुक्त निर्णय होगा." वहीं जानकारों का कहना है, "शिंदे गुट भाजपा के सामने ऐसी कोई डिमांड नहीं रख सकता है. वैसे भी शिवसेना के उद्धव गुट को अधिक सीटें मिली हैं. ऐसे में यह साफ है कि शिंदे गुट काे भाजपा से अगल होकर कुछ नहीं मिलने वाला है, न ही वह किसी तरह की शर्त रखेगी."
आइए जानते हैं कि एकनाथ शिंदे गुट की ओर से होटल रखे जाने वाले पार्षदों के नाम और उनके वार्ड नंबर:
Eknath Shinde (Shiv Sena) – Winning Candidates (29)
1. रेखा यादव (Ward 1)
2. मंगेश पांगारे (Ward 4)
3. संजय घाडी (Ward 5)
4. दिक्षा कारकर (Ward 6)
5. डॉ. अदिती खुरसंगे (Ward 11)
6. संध्या दोशी (Ward 18)
7. धनश्री भरडकर (Ward 42)
8. वर्षा टेंबवलकर (Ward 51)
9. सोफी अब्दुल जब्बार (Ward 78)
10. रितेश राय (Ward 86)
11. सगुण नाईक (Ward 91)
12. राजेश सोनावळे (Ward 119)
13. सुरेश आवळे (Ward 125)
14. निर्मिती कानडे (Ward 133)
15. अपेक्षा खांडेकर (Ward 142)
16. समृद्धी काते (Ward 146)
17. प्रज्ञा सदाफुले (Ward 147)
18. अंजली नाईक (Ward 148)
19. अश्विनी माटेकर (Ward 156)
20. किरण लंगे (Ward 160)
21. विजेंद्र शिंदे (Ward 161)
22. शैला लांडे (Ward 163)
23. मीनल संजय तुर्डे (Ward 166)
24. सातमकर मंगेश (Ward 175)
25. अमेय घोले (Ward 178)
26. तृष्णा विश्वासराव (Ward 180)
27. भास्कर शेट्टी (Ward 188)
28. वनिता नरवणकर (Ward 197)
29. यामिनी जाधव (Ward 209)
( डिस्कलेमर: इसकी लिस्ट पुष्टी न्यूज नेशन नहीं करता है)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us