BMC Elections 2026 Highlights: BMC चुनाव के अंतिम आंकड़े आज नहीं करेंगे जारी- महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त

BMC Elections 2026 Highlights: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में आज (15 जनवरी) होने वाले चुनावों को मिनी विधानसभा माना जा रहा है. मुंबई समेत बड़े शहरों में कड़ा मुकाबला है और नतीजे कल यानी 16 जनवरी को आएंगे.

BMC Elections 2026 Highlights: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में आज (15 जनवरी) होने वाले चुनावों को मिनी विधानसभा माना जा रहा है. मुंबई समेत बड़े शहरों में कड़ा मुकाबला है और नतीजे कल यानी 16 जनवरी को आएंगे.

Deepak Kumar & Yashodhan Sharma
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2026-01-15 at 7.06.09 AM

BMC Elections 2026 Highlights: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव को ‘मिनी विधानसभा चुनाव’ कहा जा रहा है. इन चुनावों के लिए आज (15 जनवरी) मतदान होगा, जबकि नतीजे कल यानी 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हो रहे इन निगम चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे बड़े शहरों में किस पार्टी का दबदबा बनेगा, इस पर पूरे देश की नजर है. खास बात यह है कि मुंबई महानगरपालिका में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. पार्षदों का कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म होने के बाद से अब तक प्रशासन के जरिए काम चल रहा था, ऐसे में चार साल बाद मुंबईकरों को अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-Maharashtra Municipal Election : क्या है PADU मशीन, जिसमें न मिलेगी रसीद, न दिखेगी पर्ची, आखिर ये VVPAT से कैसे है अलग?

बता दें कि मुंबई में इस बार तीन बड़े गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं. पहला, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का गठबंधन, जो मराठी अस्मिता को मुद्दा बनाकर भाजपा को चुनौती दे रहा है. दूसरा, महायुति जिसमें भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल हैं. तीसरा, कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी का गठबंधन है. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. तो आइए जानते हैं बीएमसी चुनाव से जुड़े सारे अपडेट्स यहां पर…

यह भी पढ़ें-BMC elections 2026: सुबह शुरू होगा मतदान, बूथ पर जाने से पहले अपनी वार्ड लिस्ट और टाइमिंग का रखें खास ध्यान

  • Jan 15, 2026 19:58 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनाव के अंतिम आंकड़े आज नहीं करेंगे जारी: महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त

    BMC Elections 2026 hi: महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे तक 41.13% वोटिंग हुई. हालांकि अंतिम आंकड़े आज जारी नहीं किए जाएंगे.



  • Jan 15, 2026 17:56 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: खत्म हुई मुंबई समेत सभी नगर निगमों पर वोटिंग, कल होगी मतगणना

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे तक 41.13% वोटिंग हुई. अब कल काउंटिंग का इंतजार रहेगा.



  • Jan 15, 2026 16:37 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे पोलिंग बूथ का दौरा किया


    BMC Elections 2026 LIVE Updates:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे पोलिंग बूथ का दौरा किया.

    Devendra fadnavis at polling booth
    Devendra fadnavis at polling booth Photograph: (X account)



  • Jan 15, 2026 15:56 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्टर रजत कपूर ने BMC चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:एक्टर रजत कपूर ने BMC चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई.



  • Jan 15, 2026 15:55 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: 'स्याही हटाने' वाले वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने गुरुवार को कहा कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई गई न मिटने वाली स्याही को पोंछने की शिकायतों के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने साफ किया कि एसीटोन या नेल पॉलिश से न मिटने वाली स्याही हटाने के दावे झूठे हैं, और चेतावनी दी कि जो कोई भी स्याही हटाने या मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



  • Jan 15, 2026 15:34 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: दोपहर 1.30 बजे तक 29.96 प्रतिशत वोटिंग हुई

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र में अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 1.30 बजे तक 29.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां मुंबई, पुणे, नवी मुंबई, नागपुर, ठाणे और दूसरी जगहों पर लोकल बॉडी और नगर निगमों के लिए वोटिंग चल रही है.



  • Jan 15, 2026 14:32 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने डाला वोट



  • Jan 15, 2026 14:21 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सुभाष घई ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:BMC चुनावों में वोट डालने के बाद फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा, “मैंने वोट दिया है और मुझे महाराष्ट्र पर बहुत गर्व है. आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं, इसलिए यह मेरा फर्ज है, और हर किसी का फर्ज है, कि बाहर आकर वोट दें.”



  • Jan 15, 2026 14:18 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: जॉनी लीवर ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद एक्टर जॉनी लीवर ने कहा, “वोट देना जरूरी है. सभी को वोट देना चाहिए. वोट देना सबका अधिकार है.”



  • Jan 15, 2026 14:09 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: नवनीत राणा ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अमरावती के एक पोलिंग स्टेशन पर महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 14:05 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद एक्ट्रेस भाग्यश्री ने कहा, “मुझे लगता है कि अभी हमारे मुंबई शहर को परफेक्ट बनाया जाना चाहिए. यह मेरी नेताओं और लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे मुंबई की पुरानी शान वापस लाएं.”



  • Jan 15, 2026 14:00 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: मंगल प्रभात लोढ़ा का बड़ा बयान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनावों पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “मुंबई के लोग सुरक्षा चाहते हैं और वे शहर में घुसपैठ रोकने के लिए अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगे. वे अच्छी नागरिक सेवाएं चाहते हैं. लोग यह भी समझ रहे हैं कि अगर BMC पर उस पार्टी का शासन होगा जो राज्य और केंद्र में सत्ता में है, तो कामकाज ज्यादा आसानी से होगा.”



  • Jan 15, 2026 13:50 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट जरूर डालें- आमिर खान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद एक्टर आमिर खान ने कहा, “मैं सभी से कहूंगा कि वे अपना कीमती वोट जरूर डालें. BMC ने यहां बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं.”



  • Jan 15, 2026 13:44 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: डिप्टी सीएम ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों के लिए ठाणे के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 13:37 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्टर आमिर खान ने किया मतदान



  • Jan 15, 2026 13:27 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: परेश रावल ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने BMC चुनावों के लिए एक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 13:23 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्टर दीपक पराशर ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनावों में वोट डालने के बाद, वेटरन एक्टर दीपक पराशर ने कहा, “सभी को वोट डालना चाहिए, यह छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का दिन है. मैं अपनी शूटिंग छोड़कर वोट डालने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मैंने जिस कैंडिडेट को चुना है, वह ज्यादा से ज्यादा विकास करे.”



  • Jan 15, 2026 13:16 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनावों में वोट डालने के बाद, एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने कहा, “किसी भी देश या राज्य के किसी भी नागरिक को सही सरकार चुनने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए. वोट डालते समय मेरे मन में शहर की तरक्की की बात थी. हम सभी को अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.”



  • Jan 15, 2026 13:04 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सलीम खान ने वोट डाला

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: दिग्गज एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने BMC चुनावों के लिए एक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 12:58 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: उद्धव ठाकरे ने की वोटर्स से अपील

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमारे पूरे परिवार ने एक साथ वोट दिया, और हम उन सभी सीटों के सभी वोटर्स से अपील करते हैं जहां चुनाव हो रहे हैं कि वे अपना वोट डालें."



  • Jan 15, 2026 12:54 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को घेरा

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, "मुझे आप सभी को बताना है कि यह सिस्टम कैसे चलाया जा रहा है. यह सब किसी भी तरह से चुनाव जीतने के बारे में था, और सरकार और प्रशासन इसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. दोबारा वोटिंग का मुद्दा उठा. वे मशीन ले आए, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक पार्टी को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है. बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी मशीन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. चुनाव आयोग को इस पर सफाई देनी चाहिए. लेटर देने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है.”



  • Jan 15, 2026 12:45 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: CM फडणवीस ने वोटरों से की अपील

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों पर CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह हमारे लोकतंत्र की एक इकाई है, जो इसकी नींव का पत्थर है और इसलिए वोटिंग बहुत जरूरी है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें, क्योंकि वोट देना सिर्फ आपका अधिकार नहीं, बल्कि आपका कर्तव्य भी है. अगर हम अच्छा प्रशासन चाहते हैं, तो हमें वोट देना चाहिए. मैंने भी अपना वोट डाला है.”



  • Jan 15, 2026 12:39 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सांसद प्रणिति शिंदे ने BJP पर बोला हमला

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे ने कहा, “जब हम सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों में वोट देते हैं, तो हमारा वोट विकास के लिए होना चाहिए. कांग्रेस इसके लिए लड़ रही है, और जिस तरह से बीजेपी किसी का मर्डर करके या पैसे बांटकर राजनीति कर रही है. शायद उन्हें पहली बार सत्ता मिलने का घमंड है, इसीलिए वे इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.”



  • Jan 15, 2026 12:31 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सुशील कुमार शिंदे ने परिवार संग डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सांसद प्रणिति शिंदे समेत अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सोलापुर में वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 12:17 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और उनकी मां ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों में वोट डालने के बाद अपनी उंगलियों पर लगी स्याही दिखाई.



  • Jan 15, 2026 12:05 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: परिवार संग वोट डालने पहुंचे उद्धव ठाकरे

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और नेता आदित्य ठाकरे BMC चुनावों के लिए वोट डालने मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे.



  • Jan 15, 2026 11:55 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: राज ठाकरे ने अपने परिवार संग डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:MNS प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ BMC चुनावों के लिए वोट डालने मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे.



  • Jan 15, 2026 11:48 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: रविंद्र चव्हाण ने वोट डालने के बाद दिया बयान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:वोट डालने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने कहा, “पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हमने विकास के एजेंडे पर चुनाव प्रचार किया है, और हमें पूरा विश्वास है कि 29 नगरपालिकाओं में महायुति का ही मेयर चुना जाएगा.”



  • Jan 15, 2026 11:43 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: रविंद्र चव्हाण ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के लिए जोशी स्कूल पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 11:37 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: प्रिया सरवणकर ने BMC चुनाव पर क्या कहा?

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनाव 2026 पर, शिवसेना उम्मीदवार प्रिया सरवणकर ने कहा, “शिवसेना और बीजेपी विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां 'भाई-भाई' एजेंडा (भाईचारा गठबंधन) आगे बढ़ा रही हैं. सभी मुंबईकर हमारे विकास के एजेंडे के लिए वोट देंगे.”



  • Jan 15, 2026 11:20 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: नितिन गडकरी ने किया मतदान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नागपुर के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.



  • Jan 15, 2026 11:10 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने पहुंचे सुभाष चंद्रा

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा कहते हैं, "मैं आज वोट डालने आया हूं. ज्यादा इनकम वाले लोग हर बात की शिकायत करते हैं, लेकिन वोट डालने के लिए बाहर नहीं आते. अगर वे वोट डालने नहीं आ सकते, तो शायद उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है."



  • Jan 15, 2026 11:02 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: नाना पाटेकर ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:BMC चुनावों में वोट डालने के बाद एक्टर नाना पाटेकर ने कहा, “मैं समझता हूं कि मेरे होने की निशानी वोट देना है और इसके लिए मैं 3-4 घंटे (पुणे से) ट्रैवल करके आया हूं और तुरंत वापस जा रहा हूं. इसलिए प्लीज वोट जरूर दें.”



  • Jan 15, 2026 10:52 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने BMC चुनावों में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा, “यह बहुत जरूरी चुनाव है. यह हमें एक मौका देता है जहां हम वोटों के जरिए अपनी राय जाहिर कर सकते हैं. सभी को बाहर आकर वोट डालना चाहिए.”



  • Jan 15, 2026 10:42 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सुबह साढ़े 9 बजे तक 7.12 प्रतिशत वोटिंग



  • Jan 15, 2026 10:28 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: सुनील शेट्टी ने भी डाला वोट

    BMC चुनावों में वोट डालने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा कि अनुभव अच्छा रहा, और इंतजाम बहुत अच्छे थे. हर किसी को वोट देना चाहिए. ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आपका इलाका डेवलप होता है तो आपका देश भी डेवलप हो जाता है.



  • Jan 15, 2026 10:13 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: ट्विंकल खन्ना ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनावों में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कहा, “मुझे लगता है कि इससे हमें कंट्रोल का एहसास होता है, कहानी पर थोड़ी पावर मिलती है, और मैं आदत और उम्मीद दोनों की वजह से वोट दे रही हूं.”



  • Jan 15, 2026 10:10 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पीयूष गोयल और उनकी पत्नी ने वोट डाला

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल ने BMC चुनावों के लिए मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद अपनी उंगलियों पर लगी स्याही दिखाई.



  • Jan 15, 2026 10:07 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पीयूष गोयल ने किया मतदान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, BMC चुनावों के लिए वोट डालने के बाद मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन से निकलते हुए.



  • Jan 15, 2026 10:04 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शायना एनसी ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शिवसेना नेता शायना एनसी ने बीएमसी चुनावों के लिए मुंबई के वाल्सिंघम स्कूल में एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.



  • Jan 15, 2026 09:56 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: अपने परिवार के साथ नाइक वोट डालने पहुंचे

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र के मंत्री गणेश नाइक ने अपने परिवार के साथ स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बोनकोडे पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 09:35 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: 83 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: मुंबई में BMC चुनावों में वोट डालने के लिए एक 83 साल की महिला पोलिंग स्टेशन पर पहुंचीं. देखें वीडियो...



  • Jan 15, 2026 09:24 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से की अपील

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “आज महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हैं, और मैंने सुबह की सैर के दौरान अपना वोट डाला. यह हर नागरिक का पहला कर्तव्य है, और इसलिए सभी को आकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को तुरंत वोट देना चाहिए.”



  • Jan 15, 2026 09:20 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: बीजेपी अध्यक्ष अमित सातम का बयान

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: BMC चुनावों पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित सातम ने कहा, "हमने भगवान सिद्धिविनायक के चरणों में प्रार्थना की है, उनसे आने वाले समय में एक विकसित और सुरक्षित मुंबई बनाने के लिए हमें शक्ति और आशीर्वाद देने की प्रार्थना की है. यह दिन मुंबई के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो. मैं सभी मुंबईकरों से अपील करता हूं कि वे एक विकसित और सुरक्षित मुंबई के लिए, और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में वोट डालें"



  • Jan 15, 2026 09:05 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: प्रकाश जावड़ेकर ने डाला वोट

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनावों के लिए पुणे के बालशिक्षण स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 08:54 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: आशीष शेलार ने की वोटिंग

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने BMC चुनाव में अपना वोट डाल दिया हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “यह मुंबई के विकास और 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट के लिए सबसे जरूरी चुनाव है. हमें अपने शहर को एक विकसित मुंबई बनाना है. मैं वोटर्स से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट डालने की अपील करता हूं.”



  • Jan 15, 2026 08:49 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: मुरलीधर मोहोल वोट डालने पहुंचे

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में वोट डालने के लिए पुणे के पी जोग स्कूल में वार्ड नंबर 31 के पोलिंग सेंटर नंबर 42 पर पहुंचे. यहां देखिए वीडियो…



  • Jan 15, 2026 08:45 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: RSS नेता ने BMC चुनाव पर क्या कहा?

    BMC Elections 2026 LIVE Updates:RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, "हर नागरिक को संविधान द्वारा दिए गए अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. वे अपनी मर्जी से जहां चाहें वोट देंगे, लेकिन यह चुने हुए लोगों का कर्तव्य है कि वे लोगों की उम्मीदों को पूरा करें."



  • Jan 15, 2026 08:41 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शिवसेना नेता शायना NC ने लोगों से की ये अपील

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: शिवसेना नेता शायना NC ने लोगों से BMC चुनावों में वोट डालने की अपील करते हुए कहा, “अगर आप वोट नहीं देंगे, तो आप अपना अधिकार खो देंगे. यह 2017 के बाद मुंबई का सबसे जरूरी चुनाव है. नगर निगम चुनाव शहर के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. अगर आप भ्रष्टाचार-मुक्त BMC चाहते हैं, तो बाहर निकलें और वोट दें. महायुति के नेतृत्व में, हमें अपने नेता द्वारा किए गए अच्छे काम पर भरोसा है. हमारा लक्ष्य मुंबई को एक विश्व स्तरीय शहर और विकसित महाराष्ट्र के लिए एक मजबूत वित्तीय और फिनटेक हब बनाना है.”



  • Jan 15, 2026 08:35 IST

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद क्या बोले RSS प्रमुख?

    BMC Elections 2026 LIVE Updates: वोट डालने के बाद RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा, "लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने के लिए वोट देना जरूरी है, और इसलिए यह हर नागरिक का कर्तव्य है. संतुलित सोच और लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, सही उम्मीदवार को वोट देना हमारा कर्तव्य है. इसीलिए मैं सबसे पहले लाइन में लगकर वोट देने आया."



MAHARASHTRA NEWS BMC elections
Advertisment