Maharashtra Municipal Election : क्या है PADU मशीन, जिसमें न मिलेगी रसीद, न दिखेगी पर्ची, आखिर ये VVPAT से कैसे है अलग?

महाराष्ट्र में गुरुवार को मुंबई सहित 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनाव आयोग ने ईवीएम के साथ PADU मशीन के उपयोग का फैसला किया है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने फैसले का विरोध किया है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को मुंबई सहित 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनाव आयोग ने ईवीएम के साथ PADU मशीन के उपयोग का फैसला किया है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने फैसले का विरोध किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
padu machine

PADU मशीन क्या है? Photograph: (X)

महाराष्ट्र में गुरुवार को मुंबई सहित 29 नगर निगमों के लिए मतदान होने जा रहा है. इस बीच चुनाव आयोग के एक फैसले ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. मतदान के दौरान ईवीएम के साथ प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट यानी PADU मशीन का उपयोग किया जाएगा. इस निर्णय के बाद विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं.

Advertisment

राज ठाकरे ने लगाए गंभीर आरोप

मुंबई नगर निगम चुनाव में PADU मशीन के इस्तेमाल पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने पहले किसी भी राजनीतिक दल को इस नई मशीन के उपयोग की जानकारी नहीं दी. राज ठाकरे सहित कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि अचानक नई तकनीक लागू करना संदेह पैदा करता है और इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है.

PADU मशीन क्या है? 

PADU का पूरा नाम प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट है. चुनाव आयोग के अनुसार यह एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसे ईवीएम से जोड़ा जाएगा. इस सिस्टम के जरिए कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट को आपस में जोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं.

प्रशासन ने क्या कहा? 

मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि यदि किसी कारण से कंट्रोल यूनिट का डिस्प्ले अचानक बंद हो जाता है, तो PADU मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मशीन केवल सहायक भूमिका निभाएगी और मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए बैकअप के तौर पर काम करेगी.

क्या PADU वीवीपैट की तरह है

इस पूरे विवाद में सबसे अहम सवाल यह है कि क्या PADU मशीन वीवीपैट की तरह काम करेगी. प्रशासन के अनुसार, मतदान के दौरान बड़ी स्क्रीन पर जानकारी प्रदर्शित करने के लिए PADU मशीन का उपयोग होगा, लेकिन यह वीवीपैट की तरह कागज की रसीद नहीं निकालेगी.

किसने बनाई है ये मशीन? 

PADU मशीन का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल ने किया है. कंपनी ने मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए 140 PADU यूनिट भेजी हैं. चुनाव प्रशासन का कहना है कि इस मशीन का उद्देश्य केवल तकनीकी सहयोग और बैकअप सुनिश्चित करना है.

आगे क्या होगा? 

जहां चुनाव आयोग और प्रशासन PADU मशीन को तकनीकी सुविधा बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे गंभीर मुद्दा मान रहा है. अब यह देखना अहम होगा कि मतदान के दौरान यह नई व्यवस्था विवाद को और बढ़ाती है या प्रशासन के दावे सही साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें- BMC Election को लेकर आज थम जाएगा प्रचार, 227 सीटों के लिए 15 जनवरी को होगी वोटिंग

municipal elections maharashtra municipal election
Advertisment