BMC Election को लेकर आज थम जाएगा प्रचार, 227 सीटों के लिए 15 जनवरी को होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में बीएससी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव को लेकर 15 जनवरी को वोटिंग होनी है. आज प्रचार थम जाएगा. बीएमसी में 227 वार्डों को लेकर 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं.

महाराष्ट्र में बीएससी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव को लेकर 15 जनवरी को वोटिंग होनी है. आज प्रचार थम जाएगा. बीएमसी में 227 वार्डों को लेकर 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
BMC Election 2026

BMC Election 2026

महाराष्ट्र में बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग 15 जनवरी को होनी है. चुनाव प्रचार आज यानि मंगलवार को अंतिम दिन है. बीएमसी में 227 वार्ड हैं. 1,700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम का ऐलान 16 जनवरी को होगा. बीएमसी के मौजूदा  पार्षदों का कार्यकाल सात मार्च, 2022 को ही खत्म हो गया. दरअसल, चुनाव फरवरी 2022 में हो जाने चाहिए थे, मगर कई अलग-अलग वजहों से ये स्थगित होता गया. 

Advertisment

2022 तक शिवसेना का राज रहा 

इस बीच, चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले सोमवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने मराठी लोगों की दुर्दशा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. शिंदे ने पूछा की ठाकरे ने बीएमसी में अपनी पार्टी के 25 वर्षों के शासनकाल में  क्या किया? आपको बता दें कि दो गुटों (शिंदे और उद्धव गुट) में बंटने से पहले बीएमसी पर 1997 से 2022 तक शिवसेना का राज रहा है. उद्धव और राज ठाकरे 20 वर्षों के अलगाव के बाद पहली बार साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2006 में अपने चाचा बाला ठाकरे से अलग होकर राज ठाकरे ने अपनी पार्टी बनाई थी. इस नाम 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' रखा. 

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा 

भाजपा इस चुनाव में 137 पर लड़ रही है. वहीं शिंदे की शिवसेना 90 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं.  उद्धव की पार्टी 150 और मनसे 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीएमसी की 32 सीटों पर भाजपा-शिंदे सेना और ठाकरे की सेना-एमएनएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर हालात इसलिए उत्पन्न हुए क्योंकि कांग्रेस-बहुजन वंचित अघाड़ी (वीबीए) गठबंधन ने इन सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस ने मुंबई में 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया. वहीं वीबीए 46 सीटों  पर खड़ा है. छह सीटों पर वामपंथी दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी समेत अन्य सहयोगी दल है. ऐसे में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने कुल 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 

ये भी पढ़ें: खातों में नहीं आएगा लाडकी बहन योजना का पैसा, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

BMC Election
Advertisment