BMC Election Results: चुनाव नतीजों में कैसा रहा महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन, नई जेनरेशन का हुआ उदय?

BMC Election Results:  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में एक अहम और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इस बार बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

BMC Election Results:  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में एक अहम और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इस बार बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BMC Election Results 2026 Women Candidate

Photograph: (Photo- AI)

BMC Election Results:  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में एक अहम और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इस बार बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर न सिर्फ अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि मुंबई की शहरी राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित किया है. बता दें कि इस बार कुल 227 वार्डों में से 114 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित थे. आइए जानते हैं कैसा रहा महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन. 

Advertisment

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के आंकड़े

- आरक्षित सीटें: बीएमसी के कुल 227 वार्डों में से 50% (114 सीटें) महिलाओं के लिए आरक्षित थीं

- कुल उम्मीदवार: इस बार मैदान में पुरुषों (821) से ज्यादा महिला उम्मीदवार (879) थीं.

- पार्टी-वार टिकट:  शिवसेना (UBT): सबसे ज्यादा 99 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

- भाजपा: 76 महिलाओं पर दांव लगाया

- शिवसेना (शिंदे): 62 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया

- कांग्रेस: 66 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा

women performance in bmc election result

इन महिला उम्मीदवारों की अहम जीत

बीएमसी चुनाव में कुछ महिला कैंडिडेट की जीत काफी अहम है. इनमें आशा दीपक काले (वार्ड 183). आशा धारावी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से थीं.  इन्होंने शिवसेना की वैशाली शेवाले को हराकर कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत दर्ज की है. 

वहीं शिल्पा केलुस्कर (वार्ड 173)  भाजपा से टिकट न मिलने पर इन्होंने निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, जो काफी चर्चा में है.

इसके अलावा वार्ड 1 से रेखा राम यादव, जिन्होंने    शिवसेना (शिंदे)    दहिसर/आर-नॉर्थ से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. वहीं वार्ड 51से वर्षा टेम्बवलकर भी शिवसेना (शिंदे) की टिकट पर पी-साउथ से लड़ीं और जीत हासिल की. इसके अलावा वार्ड 163 से शैला लांडे भी शिवसेना (शिंदे) के टिकट पर कुर्ला (चांदीवली) से जीती हैं. इसी तरह वार्ड 156 से अश्विनी मातेकर ने शिवसेना (शिंदे) गुट से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और जीतीं. वह कुर्ला/एल से चुनावी मैदान में थीं.   

उधर वार्ड 200 से उर्मिला पांचाल शिवसेना (UBT) जी-साउथ (वरली) ने भी जीत का परचम लहराया, वार्ड 173 से शिल्पा केलुस्कर भाजपा (बागी/स्वतंत्र) से चुनाव लड़ीं और सायन/कोलीवाड़ा क्षेत्र में जीत दर्ज की. वार्ड 134 से मेहजबीन अतीक खान ने सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और मानखुर्द इलाके में जीत हासिल की. वार्ड 124 से भी मुस्लिम उम्मीदवार सकीना अयूब शेख ने शिवसेना (UBT) के टिकट पर चुनाव लड़ा और एम-ईस्ट से जीत दर्ज की.   

महिला प्रतिनिधित्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी

बीएमसी चुनाव 2026 में महिला आरक्षण का असर साफ तौर पर नतीजों में दिखाई दिया. कई वार्डों में महिला उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. इन चुनावों में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और अन्य दलों की महिला प्रत्याशियों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. इससे नगर निगम में महिलाओं की संख्या पहले के मुकाबले और बढ़ने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - BMC Election Results: सिंगल डिजिट में सिमटी राज ठाकरे की मनसे, जानें कैसा रहा प्रदर्शन  

maharashtra BMC election results
Advertisment