/newsnation/media/media_files/2025/12/27/bmc-election-mahayuti-2025-12-27-12-39-10.jpg)
bmc election
देश के अमीर नगर निगम में गिने जाने वाले बीएमसी के चुनाव (BMC Election) को लेकर नामांकन प्र​क्रिया पूरी हो चुकी है. इस दौरान मुंबई में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनावी मैदान में 'परिवारवाद' सामने आया है. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, बीएमसी की 227 सीटों को लेकर 2,516 नामांकन देखने को मिले हैं.
40 से अधिक नेताओं के नाम सामने आए
सबको अगर जोड़ा जाए तो अलग-अलग दलों के 40 से ज्यादा नेताओं ने अपने प्रभाव का उपयोग किया है. इन्होंने परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारा है. 15 जनवरी को होने वाली वोटिंग से पहले टिकट के बंटवारे में परिवारवाद का तड़का लगा है. इस पर बहस छिड़ चुकी है.
परिवार में 3-3 टिकट हासिल किए
मुंबई में इस बार परिवारिक रिश्तों के आधार पर टिकटों का वितरण किया गया है. करीब 43 नेताओं ने अपने बच्चों, पत्नी, भाई-बहनों और यहां तक कि दूर के सगे संबंधियों के लिए टिकट हासिल किया है. भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर और कांग्रेस विधायक असलम शेख इस सूची में चर्चा का विषय हैं. उन्होंने अपने परिवार में 3-3 टिकट हासिल किए हैं.
इसके बाद नाम आता है एनसीपी नेता नवाब मलिक का. जिनके परिवार में भी तीन सदस्य मैदान में उतरे हैं. कई मामलों में अनुभवी और वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी भी हुई है.
कई नेताओं के रिश्तेदारों को महत्व
वंशवाद का विरोध करने के मामले में भाजपा ने भी कई नेताओं के रिश्तेदारों को तव्वजो दी है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई मकरंद नार्वेकर (वार्ड 226) मैदान में है. वहीं उनकी भाभी हर्षिता नार्वेकर (वॉर्ड 225) और चचेरी बहन बहन डॉ.गौरवी शिवलकर (वार्ड 227) चुनावी मैदान में हैं.
पूर्व सांसद किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने तो मुलुंड (पश्चिम) के वार्ड 107 से निर्विरोध जीत भी गए हैं. तकनीकी आधार पर विपक्ष उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया गया था. भाजपा के अन्य उम्मीदवारों में प्रवीण दरेकर के भाई प्रकाश दरेकर वार्ड 3 से खड़े हैं. मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम के साले वार्ड 68 से चुनाव में खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महायुति की लहर, बिना लड़े ही विपक्षियों ने छोड़ा मैदान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us