/newsnation/media/media_files/2025/12/27/bmc-election-mahayuti-2025-12-27-12-39-10.jpg)
BMC Election 2026: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. इस समझौते के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. दोनों दल अपने-अपने कोटे से कुछ सीटें मित्र दलों को भी देंगे. एबी फॉर्म के वितरण के बाद भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवार मंगलवार (30 दिसंबर) को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
BMC elections 2026: Mahayuti's seat-sharing deal finalised, BJP to contest 137 seats, Shiv Sena 90
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/zxT3d98b3S#BMCElections#Mahayuti#BJP#ShivSenapic.twitter.com/RP2xpD2We2
सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से हुआ है- सातम
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के करीबी माने जाने वाले अध्यक्ष सातम ने बताया कि काफी विचार-विमर्श के बाद यह फॉर्मूला तय किया गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में संतुलन बनाए रखने के लिए सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से किया गया है. महायुति में शामिल एक और दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है और अब तक 64 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
#WATCH | Mumbai: Mumbai BJP President Ameet Bhaskar Satam says, "BJP- Shiv Sena Mahayuti's discussions have come to an end. We had arrived at a consensus for 207 seats earlier. After arriving at a consensus on all 227 seats, the BJP will contest 137 seats, and the Shiv Sena will… https://t.co/Aa9KBa039Mpic.twitter.com/H0gHZUH0uI
— ANI (@ANI) December 29, 2025
आपको बता दें कि बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे, जबकि मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी. इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे?
भाजपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं. पूर्व सांसद किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा तेजस्वी घोसालकर, गणेश खानकर, मनीषा यादव, मिलिंद शिंदे और आकाश पुरोहित जैसे नाम भी सूची में हैं.
Seat-sharing formula of the Mahayuti has been finalised for the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections.
— ANI (@ANI) December 29, 2025
•BJP: 137 seats
•Shiv Sena: 90 seats
Both parties will allocate some seats from their respective quotas to their allied parties. Candidates of both parties will…
भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता रवि राजा धारावी के वार्ड नंबर 185 से चुनाव लड़ेंगे. इसे कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की बड़ी चुनौती माना जा रहा है. वहीं, विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के परिवार से जुड़े मकरंद नार्वेकर और हर्षिता नार्वेकर को भी टिकट मिला है.
कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 87 नाम शामिल हैं. इस बार कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने गठबंधन किया है. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत कांग्रेस 165 सीटों पर और वीबीए 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीएमसी चुनाव क्यों है अहम?
बीएमसी एशिया की सबसे अमीर नगर निगमों में से एक है और मुंबई की राजनीति में इसका खास महत्व है. यहां जीत हासिल करने वाली पार्टी को मुंबई की राजनीति में मजबूत पकड़ मिलती है. इस बार का चुनाव इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि लगभग 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ चुनाव लड़ने की संभावना है. बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़ें- BMC Election 2026: चुनाव से पहले शरद पवार की बढ़ी मुश्किल, इस दिग्गज नेता जॉइन कर ली बीजेपी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us