BMC Election 2026: ठाकरे ब्रदर्स के हाथ मिलाने पर सामने आया बीजेपी का रिएक्शन, जानें क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

BMC Election 2026: ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दोनों का साथ आना खुशी की बात हो सकती है, लेकिन इससे कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला नहीं

BMC Election 2026: ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दोनों का साथ आना खुशी की बात हो सकती है, लेकिन इससे कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला नहीं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Devendra Fadanvis

BMC Election 2026: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में आ गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत राज्य की अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. बुधवार को दोनों नेता एक ही मंच पर नजर आए और इसे स्थायी साथ बताया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए है.  ठाकरे ब्रदर्स के हाथ मिलाने पर बीजेपी की ओर से भी रिएक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं कि इस गठबंधन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

Advertisment

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया

ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दोनों का साथ आना खुशी की बात हो सकती है, लेकिन इससे कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला नहीं है.
फडणवीस ने मीडिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ चैनल इस गठबंधन को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे कोई अंतरराष्ट्रीय युद्ध खत्म हो गया हो. उनके मुताबिक, इस गठबंधन से न तो मुंबई की राजनीति बदलेगी और न ही मराठी अस्मिता को कोई नया आयाम मिलेगा.

हिंदुत्व को लेकर फडणवीस का स्पष्ट संदेश

सीएम फडणवीस ने अपने बयान में हिंदुत्व को लेकर बेहद स्पष्ट रुख अपनाया. उन्होंने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस हिंदू पैदा हुआ है और हिंदू ही मरेगा.' उनका कहना था कि मुंबई और महाराष्ट्र की जनता हिंदुत्ववादी है और जो लोग केवल राजनीतिक फायदे के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करते हैं, उनका हश्र सबने देखा है. फडणवीस ने यह भी जोड़ा कि भाजपा का हिंदुत्व संकीर्ण नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है, जहां श्रीराम केवल भगवान नहीं बल्कि विचारधारा हैं.

अस्तित्व की लड़ाई बता रहे हैं गठबंधन को

मुख्यमंत्री ने उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को अस्तित्व बचाने की कोशिश करार दिया. उनके अनुसार, जिन दलों ने बार-बार अपना रुख बदला, तुष्टिकरण की राजनीति अपनाई और जनता का भरोसा खो दिया, वही अब साथ आए हैं. फडणवीस ने कहा कि सिर्फ गठबंधन बना लेने से चुनाव नहीं जीते जाते.

उद्धव ठाकरे पर व्यक्तिगत हमला

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए उन्हें निराश और हताश नेता बताया. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के बाद दोनों भाइयों के पास कोई ठोस विचारधारा नहीं बची है और वे अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - BMC Election 2026: बीएमसी चुनाव से पहले साथ आए उद्धव और राज ठाकरे, बोले- महाराष्ट्र को लेकर हमारी सोच एक

maharashtra Devendra Fadanvis
Advertisment