Maharashtra: भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, मृतकों की संख्या बढ़कर पहुंची 8, कई लोग घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है. इस विस्फोट में करीब 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है.

Maharashtra: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है. इस विस्फोट में करीब 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhandara ordinance factory blast

Bhandara ordinance factory blast Photograph: (social)

Maharashtra: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं. ये ब्लास्ट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. मीडिया एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों की मौत की सूचना दी है. 

कई लोग घायल

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में मौजूद है. यह विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस हादसे में 6 से 7 लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक सूचना के अनुसार,यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ. कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक बिखरे हैं. घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों की मदद में जुटी हुई है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. 

मामले पर आया कलेक्टर का बयान

इस घटना को लेकर भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे का मीडिया से कहना है कि ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग मौजूद थे, जिसमें से दो को बचाया गया है. घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की तैनाती की गई है.   

 फैक्ट्री में मौजूद थे 14 कर्मचारी 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुआ था. इस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसको लेकर खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूचना दी है. वहीं, छह से सात लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है. मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. 

जारी है रेस्क्यू

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, मनरेगा मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा, 25 से अधिक घायल

maharashtra state news Bhandara Bhandara District State News Hindi
Advertisment