/newsnation/media/media_files/2025/01/24/5fDwPE8z6wQnuV6B9qej.jpg)
Bhandara ordinance factory blast Photograph: (social)
Maharashtra: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं. ये ब्लास्ट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. मीडिया एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों की मौत की सूचना दी है.
कई लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में मौजूद है. यह विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस हादसे में 6 से 7 लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक सूचना के अनुसार,यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ. कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक बिखरे हैं. घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों की मदद में जुटी हुई है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है.
#WATCH | Nagpur | Blast at Ordnance Factory in Bhandara, Union Minister Nitin Gadkari says, "A big blast has occurred in the Ordnance Factory in Bhandara. In the incident, 8 people have died and 7 people are injured, as per preliminary information."
— ANI (@ANI) January 24, 2025
Union Minister Nitin Gadkari… pic.twitter.com/fnn9n3YmJV
मामले पर आया कलेक्टर का बयान
इस घटना को लेकर भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे का मीडिया से कहना है कि ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग मौजूद थे, जिसमें से दो को बचाया गया है. घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की तैनाती की गई है.
फैक्ट्री में मौजूद थे 14 कर्मचारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुआ था. इस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसको लेकर खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूचना दी है. वहीं, छह से सात लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है. मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
Mumbai, Maharashtra: An explosion occurred at the ammunition factory in Jawahar Nagar, Bhandara pic.twitter.com/oN7Ao9n77z
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
जारी है रेस्क्यू
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, मनरेगा मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा, 25 से अधिक घायल