MLA नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना, BMC से की कार्रवाई की मांग

मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बीएमसी की सत्ता पर 2 दशकों से ज्यादा वक्त से राज कर रही शिवसेना के खिलाफ बीजेपी के सभी नेता आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त देश की सबसे अमीर महानगर...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Nitesh Rane on Aditya Thackeray

Nitesh Rane on Aditya Thackeray ( Photo Credit : File)

मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बीएमसी की सत्ता पर 2 दशकों से ज्यादा वक्त से राज कर रही शिवसेना के खिलाफ बीजेपी के सभी नेता आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त देश की सबसे अमीर महानगर पालिका बीएमसी (BMC) के खिलाफ एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी नेता और विधायक नितेश राणे ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर बीएमसी के भ्रष्टाचार से जुड़े एक नए मामले को उजागर किया है.

Advertisment

आदित्य ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता और विधायक नितेश राणे ने इस पत्र के माध्यम से नितेश राणे ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए घाटकोपर के किरोल गांव में एक बिल्डिंग को दिए गए आंशिक व्यावसायिक प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया है. बीजेपी नेता ने बीएमसी पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिम्मेदार आदित्य ठाकरे को ठहराया है.

फटकार के बाद भी बीएमसी ने नहीं की कोई कार्रवाई

राणे ने बीएमसी आयुक्त से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. राणे ने महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखे अपने पत्र में कहा कि हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस मामले को लेकर बीएमसी को जबरदस्त फटकार लगायी थी, लेकिन इसके बावजूद बीएमसी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें: तालिबान रत्ती भर नहीं बदला, लड़कियों को नहीं जाने दे रहा विदेश पढ़ने

बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

ये पूरा मामला मुम्बई के घाटकोपर पश्चिम का है. जहां के किरोल गांव में बने एक पुनर्विकसित बिल्डिंग को पानी की लाइन न होते हुए भी आंशिक व्यावसायिक प्रमाण पत्र दे दिया गया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में बीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. राणे ने अपने पत्र में बीएमसी आयुक्त को लिखा है कि नागरिक निकाय के प्रमुख होने की हैसियत से इस मामले में कार्रवाई करना उनकी जिम्मेदारी है.

HIGHLIGHTS

  • बीएमसी कमिश्नर से आदित्य ठाकरे की शिकायत
  • बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी कार्रवाई नहीं
  • बीएमसी को कार्रवाई करने से रोकने का लगाया आरोप
Nitesh Rane BJP MLA Nitesh Rane Aditya Thackeray नितेश राणे BMC
      
Advertisment