Pune Car Accident : एक और मौत...पुणे में लग्जरी कार ने ली बाइक सवार की जान!

पुणे में कारों की रफ्तार रुकने वाली नहीं है. मर्सिडीज बेंज ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Pune road accident

पुणे कार एक्सीडेंट( Photo Credit : News Nation)

महाराष्ट्र के पुणे में कारों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. एक बार फिर एक लग्जरी कार ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह काफी दर्दनाक है, जहां एक मर्सिडीज बेंज ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisment

कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार

वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार दोपहर की है. यह पुणे के गोल्फ कोर्स चौक पर हुआ. पुलिस ने मौके से चालक समेत कार को कब्जे में ले लिया. मृतक बाइक सवार की पहचान केदार मोहन चव्हाण के रूप में हुई है. आपको बता दें कि हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने कार चालक नंदू अर्जुन धवले को हिरासत में ले लिया है. वहीं, उसकी मेडिकल जांच कराई गई है.

ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत का दुख नहीं झेल पाए असम के गृह सचिव, अस्पताल में खुद को गोली से उड़ाया

पुलिस कर रही है अपनी कार्रवाई

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद लोगों के जेहन में पुणे पोर्शे की घटना एक बार फिर ताजा हो गई है. उस भीषण हादसे में पोर्शे कार से दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था कि आखिर कब तक लोग इसी तरह सड़कों पर मरते रहेंगे. साथ ही कार चालक को जमानत मिलने के तरीके पर भी लोगों ने गुस्सा जताया था.

Source : News Nation Bureau

Pune Car Accident News Pune Car Accident Pune Porsche car Accident Mercedes Car Accident
      
Advertisment