Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- राम राज्य से जातिवाद मिटेगा और भारत विश्व गुरु बनेगा

Pandit Dhirendra Krishna Shastri statement in mumbai : मुंबई के ठाणे में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार लगा है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने रविवार को अपने दिव्य दरबार से कहा कि मुंबई नगरी को माधव नगरी बनाना है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dhirendra shastri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री( Photo Credit : File Photo)

Pandit Dhirendra Krishna Shastri statement in mumbai : मुंबई के ठाणे में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार लगा है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने रविवार को अपने दिव्य दरबार से कहा कि मुंबई नगरी को माधव नगरी बनाना है. आज मैं यहां के लोगों को बहुत कुछ देकर जाउंगा. इस प्रदेश का नाम महाराष्ट्र है, जितने भी प्रदेश हैं, उनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में ही महा लगा है यानि पूरे देश को महान बनाना है. मुंबई माया नगरी है.

Advertisment

बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातन धर्म ही जीवन जिताता है. बुज़दिल का काम है रोना. माया नगरी मुंबई में भी माधव के हो जाओ. जब मैं महाराष्ट्र जा रहा था तो लोगों ने कहा कि अब क्यों जाना. मैंने कहा कि नहीं जाउंगा तो विरोधी जीत जाएंगे. मैं कल यानी शनिवार को इंतजार करते रहा कि कोई बिना बाल वाला टकला दिख जाए, लेकिन नहीं दिखा. मेरा चैलेंज है कि मैं जब मैं किसी को जबाब दूंगा या धर्म का टेस्ट दूंगा तो उसको एक साल तक बागेश्वर धाम में चेला बना कर रखूंगा और उनसे झाड़ू लगवाउंगा.

उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने कहा कि मुंबई मत जाओ, दरबार नहीं कर पाओगे. मैंने कहा कि क्यों क्या वहां बैल छोड़ दिया है. जब भगवान राम के जीवन में संघर्ष था तो हम सब उनके अनुयायी हैं. भगवान राम के जीवन की तरह आपके जीवन में संकट नहीं हैं. चुनौती वाले भले बैठे रहे हम उनके टकले पर झंडा गाड़ कर आउंगा. हम दूसरे का पर्चा बनाते हैं, कुछ लोग हमारा पर्चा बना रहे हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं भारत को कुछ देना चाहता हूं. लोगों को तांत्रिक शोषण ना करे और उनका भरोसा हनुमान जी से मिल जाए. हमारा संकल्प है राम राज्य का. राम राज्य से जातिवाद मिटेगा और भारत विश्व गुरु बनेगा. अगर हनुमान जी को भगवान कहना अंधविश्वास है तो आप लोग अपने बाप के लिए अंधविश्वासी हो. माया नगरी नहीं माधव नगरी बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर पर झंडा लगाना है. हमें सनातनी लोगों को जगाना है. वह हिंदू नहीं है जो हिंदू धर्म का विरोध कर रहा है. जब जब सनातन धर्म को आपकी जरूरत पड़ी तो व्हाट्सएप नही बल्कि घर से बाहर निकलो. यही मेरी गुरु दक्षिणा है. सांच को आंच क्या. जब कोई आपके पास आकर बागेश्वर पीठ की बुराई करे तो सीधा कहे कि चले जाओ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने सभी भक्तों को नान वेज बंद करने की शपथ दी. मैं सोमवार को ठाणे के भिवंडी बागेश्वर धाम का भूमि पूजन करूंगा. अब तो धर्म विरोधियों की ठठरी बांधने के लिए हर दो तीन महीने में आते रहूंगा. हिंदू राष्ट्र तब बनेगा जब दो तिहाई लोग हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे. जिस दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा उसी दिन लव जिहाद और कनवर्जन दोनों रुक जाएगा. 

Baba Bageshwar statement in mumbai Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri pandit dhirendra krishna shastri Baba Bageshwar big statement
      
Advertisment