Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 14 चढ़े पुलिस के हत्थे

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन को पुणे से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी को हरियाणा से पुलिस ने पकड़ा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
baba siddique file

बाबा सिद्दीकी (File Photo)

Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से तीन को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक की गिरफ्तारी हरियाणा से की गई है. इसी के साथ इस मामले में अब तक पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो शूटर्स को हत्याकांड के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक हरियाणा का रहने वाला है. जिस पर एक शूटर और साजिश के मास्टरमाइंड के बीच संपर्क स्थापित करने का संदेश है.

Advertisment

एक हरियाणा से तीन पुणे से गिरफ्तार

29 वर्षीय अमित कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन लोगों को बुधवार देर शाम पुणे से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) शामिल हैं तीनों पुणे के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: चीन के साइबर हमलों और मनोवैज्ञानिक युद्ध का पर्दाफाश: ताइवान और भारत सहित वैश्विक सुरक्षा पर बड़ा खतरा

पुलिस का कहना है कि अमित कुमार पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल होने का संदेह है. अधिकारी ने कहा कि उनके और अन्य आरोपियों से जुड़े कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की बात सामने आई है.

मास्टरमाइंड अभी भी फरार

बता दें कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अभी भी फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है. हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि बुधवार को गिरफ्तार किया गया अमित कुमार शूटर गुरमेल सिंह और मोहम्मद जीशान अख्तर के बीच की बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमित कुमार को हरियाणा से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया था उसके बाद क्राइम ब्रांच उसे बुधवार को मुंबई लेकर पहुंची. कोर्ट ने उसे चार नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: डाना चक्रवात से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों ट्रेनों कैंसिल

12 अक्टूबर की शाम को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बाबा सिद्दीकी दशहरा वाली शाम अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे. जांच में अभी तक बाबा सिद्दीकी की हत्या का असल मकसद पता नहीं चला है. हालांकि क्राइम ब्रांच सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. जिसमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या मुंबई में झुग्गी पुनर्वास परियोजना जैसे मामले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 24 October 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

Baba Siddique Murder Update shivsena on baba siddique murder Baba Siddique Murder baba siddique murder case maharashtra news live MAHARASHTRA NEWS NCP Baba Siddique
      
Advertisment