/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/nia1652449862-82.jpg)
Amravati Murder Case ( Photo Credit : File Pic)
Amravati Case: महाराष्ट्र के अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर केस में मुंबई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को 15 जुलाई तक के लिए एनआईए के कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट की सुनवाई की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील शरीफ शेख ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसे एक अलग रंग दिया जा रहा है. वहीं एनआईए के वकील की ओर से दलील दी गई कि हम इस स्टेज पर जांच जांच से जुड़ी बातों का खुलासा नहीं कर सकते हैं. यह एक गहरी साजिश है.
बचाव पक्ष की दलील
बचाव पक्ष के वकील ने अपनी दलील में कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लेकिन इसे एक अलग रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रिमांड में कुछ नहीं है. UAPA चार्ज लगाने के लिए कोई सब स्टंप चाहिए. वकील ने कहा कि कस्टडी चाहिए तो जांच में कुछ मजबूत तथ्य होना चाहिए. वकील ने अपने दलील में पूछा कि क्या ये सभी किसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन के हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पहले ही पर्याप्त दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर मर्डर केस: लड़की को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज
HIGHLIGHTS
- उमेश कोल्हे मर्डर केस में आरोपियों को 15 जुलाई तक NIA की कस्टडी
- बचाव पक्ष के वकील की दलील इस घटना का दिया जा रहा अलग रंग